जीरावला पारस जय जय पारस भजन लिरिक्स

जय जय पारस,
जीरावला पारस,
जीरावला श्री पार्श्वनाथम,
जगतपति जगदीवाकरम,
सौम्याकृतिंम् मंगलकारम,
आशापूरण शुभप्रदायम,
जय जय पारस,
जय जय पारस,
जीरावलां पारस।।

तर्ज – हर हर शम्भू।



हे मनमोहना मनोहारम,

वांछापूर्ण विघ्नविनाशनम,
भयनाशकम परमकृपालं,
महासिद्धिदाता बुद्धिवर्धनम,
जय जय पारस,
जय जय पारस,
जीरावलां पारस।।



नित्य नमो पारस पारस,

वामा नन्दन विघ्नेशनम,
अक्षर अक्षर पार्श्वमयम,
‘संगी’ ‘अदिति’ भज पार्श्वकम,
जय जय पारस,
जय जय पारस,
जीरावलां पारस।।



जय जय पारस,

जीरावला पारस,
जीरावला श्री पार्श्वनाथम,
जगतपति जगदीवाकरम,
सौम्याकृतिंम् मंगलकारम,
आशापूरण शुभप्रदायम,
जय जय पारस,
जय जय पारस,
जीरावलां पारस।।

गीतकारा – संगीता बागरेचा (संगी)
गायिका – अदिति कोठारी।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

नाकोड़ा के मंदिर में भक्त जो भी आता है भजन लिरिक्स

नाकोड़ा के मंदिर में भक्त जो भी आता है भजन लिरिक्स

नाकोड़ा के मंदिर में, भक्त जो भी आता है, भेरूजी से रिश्ता वो, पल में जोड़ जाता है।। तर्ज – आदमी मुसाफिर है। धाम नाकोड़ा का जग में निराला, धाम…

हे शंखेश्वर पारस नाथ रखदो प्रभु मेरे सिर पर हाथ लिरिक्स

हे शंखेश्वर पारस नाथ रखदो प्रभु मेरे सिर पर हाथ लिरिक्स

है मेरी यही प्रार्थना, करता रहूं आराधना, हे शंखेश्वर पारस नाथ, रखदो प्रभु मेरे सिर पर हाथ, हर जन्म मुझे देना साथ।। है वीतरागी करुणाकर, मांगु बस मैं इतना वर,…

पर्वो में पर्व पर्युषण न्यारा भजन लिरिक्स

पर्वो में पर्व पर्युषण न्यारा भजन लिरिक्स

पर्वो में पर्व पर्युषण न्यारा, पुण्य कमाई का अवसर आया, भादो का महीना धर्म सन्देशा लाया, पुण्य कमाई का अवसर आया, पर्वों में पर्व पर्युषण न्यारा, पुण्य कमाई का अवसर…

हे मोहनखेड़ा महाराजा श्री राजेंद्र सूरी गुरुराजा लिरिक्स

हे मोहनखेड़ा महाराजा श्री राजेंद्र सूरी गुरुराजा लिरिक्स

हे मोहनखेड़ा महाराजा, श्री राजेंद्र सूरी गुरुराजा, गुरु भक्तो में छाई है खुशियां, बाजे नोबत द्वारे बाजा, हो. आई सातम की ये रात, गुरुवर आएँगे, भक्तो की सुनके पुकार, वो…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे