जनम जनम का दास हूँ श्याम मैं तुम्हारा लिरिक्स

जनम जनम का दास हूँ,
श्याम मैं तुम्हारा,
ऐ श्याम मैं तुम्हारा,
ना किस्मत का मारा हूँ,
ना दुनिया से मैं हारा,
जनम जनम का दास हूं,
श्याम मैं तुम्हारा।।



मात पिता कहकर के मैंने,

तुमसे रिश्ता जोड़ा,
तेरे माल ख़ज़ाने में,
मेरा भी हिस्सा थोड़ा,
बनके भिखारी क्यों भटकूं,
मैं दर दर मारा मारा,
जनम जनम का दास हूं,
श्याम मैं तुम्हारा।।



नैया तेरे भक्तों की,

बिन माझी के चलती है,
पावन ज्योत श्याम की,
तूफां में भी जलती है,
थाम के हाथ हमारा बाबा,
तूने सदा उबारा,
जनम जनम का दास हूं,
श्याम मैं तुम्हारा।।



श्याम नाम सुमिरन से,

चलती साँसे मेरी,
भक्त ‘ऋषि’ को ना घेरे,
कभी ग़म की रात अँधेरी,
तेरी कृपा से चमके मेरी,
किस्मत का सितारा,
जनम जनम का दास हूं,
श्याम मैं तुम्हारा।।



जनम जनम का दास हूँ,

श्याम मैं तुम्हारा,
ऐ श्याम मैं तुम्हारा,
ना किस्मत का मारा हूँ,
ना दुनिया से मैं हारा,
जनम जनम का दास हूं,
श्याम मैं तुम्हारा।।

Singer – Rishikesh Rishi


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

कलयुग में देव निराले बाबा ये खाटू वाले लिरिक्स

कलयुग में देव निराले बाबा ये खाटू वाले लिरिक्स

कलयुग में देव निराले, बाबा ये खाटू वाले, महिमा है इनकी अपरम्पार, पूजे है सारा संसार, प्रेमी ने जब भी पुकारा, लीले चढ़ काम संवारा, कहलाये जग में लखदातार, पूजे…

कैसा सजा दरबार है खाटू वाले का इंतज़ार है भजन लिरिक्स

कैसा सजा दरबार है खाटू वाले का इंतज़ार है भजन लिरिक्स

कैसा सजा दरबार है, खाटू वाले का इंतज़ार है।। तर्ज – साजन मेरा उस पार है। लेकर के मोरछड़ी वो आएगा, खाली झोलीयाँ भर जाएगा, सेठो का सेठ साहूकार है,…

खाटू वालों श्याम म्हारे रग रग में समायो रे भजन लिरिक्स

खाटू वालों श्याम म्हारे रग रग में समायो रे भजन लिरिक्स

खाटू वालों श्याम म्हारे, रग रग में समायो रे, चिर कालजो देख ले तो, मनडे ने भायो रे।। तर्ज – दीनानाथ मेरी बात। जदसे खाटू वाले से, पिचान हो गी…

किसने सजाया तुमको इतना श्रृंगार करके भजन लिरिक्स

किसने सजाया तुमको इतना श्रृंगार करके भजन लिरिक्स

किसने सजाया तुमको, इतना श्रृंगार करके, मैं लूट गई कन्हैया, दीदार यार करके, किसने सजाया तूमको, इतना श्रृंगार करके।। तर्ज – आए हो मेरी जिंदगी। हर फूल की कली है,…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे