जख्मी दिल ये पुकारे सुनले हारे के सहारे लिरिक्स

जख्मी दिल ये पुकारे सुनले हारे के सहारे लिरिक्स

जख्मी दिल ये पुकारे,
सुनले हारे के सहारे।

दोहा – वार किये है अपनों ने,
सबने किया किनारा,
डगमग नैया भवर में डोले,
मैंने तुझे पुकारा,
ना जाने कब सुध लेगा मेरी,
कब आएगा तू लीले चढ़के,
माना अधम हूँ जन्मों जनम का,
लेले अब तो शरण में।



जख्मी दिल ये पुकारे,

सुनले हारे के सहारे,
लीले वाले ओ लीले वाले,
हार रहा हूँ आके जिता दे,
लीले वाले ओ लीले वाले।।

तर्ज – जाने वाले ओ जाने वाले।



महके बगिया वो,

जिसका बाग़बान तू,
कांटे हटा के करता,
राहें आसान तू,
राहों से मेरी-२,
कांटे हटा दे,
लीले वाले ओ लीले वाले,
लीले वाले ओ लीले वाले,
जख्मी दिल ये पुकारें,
सुनले हारे के सहारे।।



बंजर धरती पे,

नीर बरसा दे,
बाबा जन्मो की प्यारी अँखियाँ,
दरश दिखा दे,
सांवरे ‘रंजीता’ को-२,
अपना बना ले,
लीले वाले ओ लीले वाले,
लीले वाले ओ लीले वाले,
जख्मी दिल ये पुकारें,
सुनले हारे के सहारे।।



देदे चरणों में अपने,

तू जगह दे,
दर्शन दे दे मुझको,
जीने का वजह दे,
सांवरे ‘विपिन’ को-२,
सेवक बना ले,
लीले वाले ओ लीले वाले,
लीले वाले ओ लीले वाले,
जख्मी दिल ये पुकारें,
सुनले हारे के सहारे।।



जख्मी दिल ये पुकारे,

सुनले हारे के सहारे,
लीले वाले ओ लीले वाले,
हार रहा हूँ आके जिता दे,
लीले वाले ओ लीले वाले।।

Singer – Ranjeeta Shahi


Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.
error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे