जब सब गए मेरे मोहन परदेश में भजन लिरिक्स

जब सब गए मेरे मोहन परदेश में,
तब से रहती हूँ पगली के वेश में,
कभी नींद न आये,
कभी नैना भर आये,
क्या मानू समझ लीजिए,
मेरे कान्हा को मुझसे मिला दीजिये,
मुझे वंशी की धुन फिर सुना दीजिये।।



गलियां ये सूनी लागे,

सूना अंगनवा,
कान्हा तो मिलते नाही,
आवे सपनवा,
कभी वंशी बजाए,
कभी दहिया चुराए,
क्या मानू समझ लीजिए,
मेरे कान्हा को मुझसे मिला दीजिये,
मुझे वंशी की धुन फिर सुना दीजिये।।



परसो कहा था,

देखो वर्षों न आये,
न ही वो खुद आये,
न संदेश आए,
मैं तो राह निहारु,
कान्हा कान्हा पुकारूँ,
‘सचिन’ मुझको मिला दीजिये,
मेरे कान्हा को मुझसे मिला दीजिये,
मुझे वंशी की धुन फिर सुना दीजिये।।



जब सब गए मेरे मोहन परदेश में,

तब से रहती हूँ पगली के वेश में,
कभी नींद न आये,
कभी नैना भर आये,
क्या मानू समझ लीजिए,
मेरे कान्हा को मुझसे मिला दीजिये,
मुझे वंशी की धुन फिर सुना दीजिये।।

गायक / प्रेषक – सचिन निगम।
8756825076


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

श्याम सपनो में आए मुझे धीर बंधाए भजन लिरिक्स

श्याम सपनो में आए मुझे धीर बंधाए भजन लिरिक्स

श्याम सपनो में आए, मुझे धीर बंधाए, मुझे हरपल ये समझाए, तू क्यों घबराता है, क्यों जी को जलाता है।। तर्ज – मुझे नींद ना आए। तेरा मेरा नाता इतना…

आली बस गयो श्याम मोरे मन में भजन लिरिक्स

आली बस गयो श्याम मोरे मन में भजन लिरिक्स

आली बस गयो श्याम, मोरे मन में, मोरे मन में, हाँ मोरे मन में, आली बस गयों श्याम, मोरे मन में।। सिर सोहे मुकुट, घुंघराली अलकें, मोहे दुनिया है, जादू…

पावन चरण तुम्हारे ओ मन मोहन चितचोर लिरिक्स

पावन चरण तुम्हारे ओ मन मोहन चितचोर लिरिक्स

पावन चरण तुम्हारे, ओ मन मोहन चितचोर, हमको भी पावन करदे, ओ प्यारे नंद किशोर।। तर्ज – सावन का महीना। सारे जगत का तू रखवाला, मुरली मनोहर ओ नंदलाला, तब…

मेरा दिल तुझपे कुर्बा मुरलिया वाले रे भजन लिरिक्स

मेरा दिल तुझपे कुर्बा मुरलिया वाले रे चित्र विचित्र भजन लिरिक्स

मेरा दिल तुझपे कुर्बा, मुरलिया वाले रे, अब तो हो जा मेहरबा, मुरलिया वाले रे, मुरलिया वाले रे, साँवरिया प्यारे रे, मेरा दिल तुझपे कुर्बां, मुरलिया वाले रे।। मैं तो…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे