हिन्दू जगाता रहूँगा जब तक साँसे चलेगी लिरिक्स

जब तक साँसे चलेगी,
हिन्दू जगाता रहूँगा,
सेवा मुझे दी राम ने,
सेवा मैं करूँगा,
सेवा मुझे दी श्याम ने,
सेवा मैं करूँगा,
जब तक साँसे चलेगी,
हिन्दू जगाता रहूंगा।।
hindu jagata rahunga lyrics
तर्ज – जब तक साँसे चलेगी।
ये भी देखें – जो राम को लाए है।



कितने ही जालिमों ने सदा,

मंदिर तोड़े हमारे भला,
कितने ही सालों तक देख लो,
तम्बू में थे वो रामलला,
जब तक हिम्मत रहेगी,
भगवा लहराता रहूँगा,
सेवा मुझे दी राम ने,
सेवा मैं करूँगा,
जब तक साँसे चलेगी,
हिन्दू जगाता रहूंगा।।



कारागृह में जो पैदा हुआ,

कारागृह में ही बैठा है क्यों,
हम है संतान श्री कृष्ण की,
फिर भी हिन्दू मौन है क्यों,
जब तक मथुरा में श्याम,
भगवा लहराता रहूँगा,
सेवा मुझे दी श्याम ने,
सेवा मैं करूँगा,
जब तक साँसे चलेगी,
हिन्दू जगाता रहूंगा।।



मेरा तो कहने का फ़र्ज़ था,

मैं भी कहके चला जाऊँगा,
हिन्दू जगाने को आया यहाँ,
हिन्दू जगाके चला जाऊँगा,
जब तक सीने में जान,
भगवा लहराता रहूँगा,
Bhajan Diary Lyrics,
सेवा मुझे दी राम ने,
सेवा मैं करूँगा,
जब तक साँसे चलेगी,
हिन्दू जगाता रहूंगा।।



जब तक साँसे चलेगी,

हिन्दू जगाता रहूँगा,
सेवा मुझे दी राम ने,
सेवा मैं करूँगा,
सेवा मुझे दी श्याम ने,
सेवा मैं करूँगा,
जब तक साँसे चलेगी,
हिन्दू जगाता रहूंगा।।

Singer – Kanhaiya Mittal Ji


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

द्वारिका में रखा सुदामा ने पहला कदम भजन लिरिक्स

द्वारिका में रखा सुदामा ने पहला कदम भजन लिरिक्स

द्वारिका में रखा, सुदामा ने पहला कदम, उसी पल हो गई, आँखें कान्हा की नम, द्वारका में रखा, सुदामा ने पहला कदम।। तर्ज – मेरे प्यार की उमर हो। कैसे…

फूलों की है फुलवारी फूलों की बगिया सारी भजन लिरिक्स

फूलों की है फुलवारी फूलों की बगिया सारी भजन लिरिक्स

फूलों की है फुलवारी, फूलों की बगिया सारी, फूलों में फूल पिरोके, बनती है माला न्यारी, फूल अम्बर बरसाए, फूल धरती उपजाए, फूलों की माला पहने, मैया हमारी, फूलो की…

सुख भी मुझे प्यारे है दुःख भी मुझे प्यारे है भजन लिरिक्स

सुख भी मुझे प्यारे है दुःख भी मुझे प्यारे है भजन लिरिक्स

सुख भी मुझे प्यारे है, दुःख भी मुझे प्यारे है, छोड़ू मैं किसे भगवन, दोनो ही तुम्हारे है, सुख भी मुझे प्यारे हैं, दुःख भी मुझे प्यारे हैं।। सुख दुःख…

तेरी पनाह में हमे रखना हिंदी लिरिक्स

तेरी पनाह में हमे रखना हिंदी लिरिक्स

तेरी पनाह में हमे रखना, सीखे हम नेक राह पर चलना।। कपट कर्म चोरी बेईमानी, और हिंसा से हमको बचाना, नाली का बन जाऊं ना पानी, निर्मल गंगा-जल ही बनाना,…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे