जब श्याम की यादें आती है भजन लिरिक्स

जब श्याम की यादें आती है,
तब राधा यूं घबराती है।।

तर्ज – जब याद की बदली छाती है।



राह तुम्हारी तक तक कर,

आंख भी थक थक जाती है,
जब पाए न दर्शन-२,
आंख तुम्हारे,
झर झर नीर बहाती हैं,
जब श्याम की यादे आती है,
तब राधा यूं घबराती है।।



तुम बिन सूना है जीवन,

तुम बिन सूना आंगन है,
पर हे मन मोहन-२
‘शिव’ को प्रीतम,
तेरी याद सताती है,
जब श्याम की यादे आती है,
तब राधा यूं घबराती है।।



जब श्याम की यादें आती है,

तब राधा यूं घबराती है।।

Writer – Shiv Narayan Verma
7987402880
Singer – Harshprit Muskan


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

जो बोएगा वही पाएगा तेरा किया आगे आएगा लिरिक्स

जो बोएगा वही पाएगा तेरा किया आगे आएगा लिरिक्स

जो बोएगा वही पाएगा, तेरा किया आगे आएगा, सुख दुख है क्या फल कर्मो का, जैसी करनी वैसी भरनी, जैसी करनी वैसी भरनी।। सबसे बड़ी पूजा है, मात पिता की…

मूसा वाले से यूँ ही मुलाकात हो गई भजन लिरिक्स

मूसा वाले से यूँ ही मुलाकात हो गई भजन लिरिक्स

आ गये गौरा के प्यारे, होए क्या बात हो गई, मूसा वाले से यूँ ही, मुलाकात हो गई।। तर्ज – छुप गए सारे नज़ारे। बुद्धि के दाता वो भाग्य विधाता,…

बाबा ये खाटू वाला भक्तो का है रखवाला लिरिक्स

बाबा ये खाटू वाला भक्तो का है रखवाला लिरिक्स

बाबा ये खाटू वाला, भक्तो का है रखवाला, भक्तो का करते बेड़ा पार, बाबा है लखदातार, हमको तुम खाटू बुलालो, अपनी सेवा में लगालो, अपना बनालो सरकार, बाबा है लखदातार।bd।…

अगर एक बार श्री राधे तेरा दीदार हो जाए भजन लिरिक्स

अगर एक बार श्री राधे तेरा दीदार हो जाए भजन लिरिक्स

अगर एक बार श्री राधे, तेरा दीदार हो जाए, मुझे भी तेरे चरणों से, श्री राधे प्यार हो जाए।। करुणामई श्री राधे, कृपा बरसाती हो, दुखियों के दुख को हरती,…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे