जब जब भी बाबा तेरे नैनो से नैन मिलाए भजन लिरिक्स

जब जब भी बाबा तेरे नैनो से नैन मिलाए भजन लिरिक्स

जब जब भी बाबा तेरे,
नैनो से नैन मिलाए,
नैना मेरे भर आए,
नैना मेरे भर आए।।

तर्ज – दुनिया बनाने वाले।



याद करूँ मैं मेरा बिता जमाना,

कोई नहीं था बाबा मेरा ठिकाना,
दर दर की लाखो मैंने ठोकर थी खाई,
दर दर की लाखो मैंने ठोकर थी खाई,
किस्मत मेरी तेरे दर पे ले आई,
बाहें फैला के मुझको,
अपने गले से लगाए,
नैना मेरे भर आए,
नैना मेरे भर आए।।



जिस दिन से थामा बाबा हाथ ये मेरा,

दूर हुआ जीवन का अँधेरा,
खुशियां ही खुशियां मेरे जीवन में आई,
खुशियां ही खुशियां मेरे जीवन में आई,
संग संग में रहता मेरे ज्यूँ परछाई,
जान गया कैसे तू,
हारे को जित दिलाए,
नैना मेरे भर आए,
नैना मेरे भर आए।।



रिश्ता बनाया है तो साथ निभाना,

अपने बेटे को दिल से ना भूलाना,
‘श्याम’ की बाबा बस ये ही तमन्ना,
‘श्याम’ की बाबा बस ये ही तमन्ना,
किरपा तुम्हारी कभी मुझपे हो कम ना,
दिल की ये बातें अपने,
दिलबर को जब बतलाएं,
नैना मेरे भर आए,
नैना मेरे भर आए।।



जब जब भी बाबा तेरे,

नैनो से नैन मिलाए,
नैना मेरे भर आए,
नैना मेरे भर आए।।

Singer – Anjali Dwivedi Ji


https://youtu.be/h_QDTQCsoTU

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.
error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे