जब दर पे श्याम बुलाने लगे,
जीने का मजा तुम्हें आने लगे,
कह देना बाबा तेरा शुक्रिया,
कह देना बाबा तेरा शुक्रिया।bd।
अटकी ये जीवन गाड़ी जब चल जाए,
दुखों की घड़ी सर से जब टल जाए,
बाबा की याद सताने लगे,
तुम्हें दर पे श्याम बुलानें लगे,
कह देना बाबा तेरा शुक्रिया,
कह देना बाबा तेरा शुक्रिया।bd।
दुनिया के तानों से ना तुम घबराना,
सच्चे दिल से बाबा को अर्ज लगाना,
जग वाले पास बिठाने लगे,
तुम्हें दर पे श्याम बुलानें लगे,
कह देना बाबा तेरा शुक्रिया,
कह देना बाबा तेरा शुक्रिया।bd।
ये तो बदलता है हाथों की लकीरें,
खाटू में सुधरती है बिगड़ी तकदीरे,
तेरी किस्मत रंग दिखाने लगे,
तुम्हें दर पे श्याम बुलानें लगे,
कह देना बाबा तेरा शुक्रिया,
कह देना बाबा तेरा शुक्रिया।bd।
कलयुग में इनके जैसा देव नहीं है,
‘रोमी’ ने हरदम सच्ची बात कही है,
जब श्याम श्याम दिल गाने लगे,
जब श्याम श्याम दिल गाने लगे,
तुम्हें दर पे श्याम बुलानें लगे,
कह देना बाबा तेरा शुक्रिया,
कह देना बाबा तेरा शुक्रिया।bd।
जब दर पे श्याम बुलाने लगे,
जीने का मजा तुम्हें आने लगे,
कह देना बाबा तेरा शुक्रिया,
कह देना बाबा तेरा शुक्रिया।bd।
Singer – Sardar Romi Ji