हम दर पे झुकाने शीश तेरे हर ग्यारस खाटू आते है लिरिक्स

हम दर पे झुकाने शीश तेरे,
हर ग्यारस खाटू आते है,
लेकिन जब वापस जाते है,
नैनो से आंसू बहते है,
हम दर पे झुकाने शीष तेरे।।

तर्ज – हम लाख छुपाए।



बड़ी दूर दूर से ओ बाबा,

प्रेमी दरबार में आते है,
जो जैसी नियत रखते है,
वैसा ही वो ले जाते है,
तू लखकर देता है बाबा,
कहलाया लखदातारी है,
लेकिन जब वापस जाते है,
नैनो से आंसू बहते है,
हम दर पे झुकाने शीष तेरे।।



जब विपदा कोई आती है,

तेरी मोरछड़ी लहराती है,
तेरी मोरछड़ी खाटूवाले,
हर बिगड़ी बात बनाती है,
हारे का साथी है बाबा,
दुनिया ये सारी जाने है,
लेकिन जब वापस जाते है,
नैनो से आंसू बहते है,
हम दर पे झुकाने शीष तेरे।।



जब सांवरिया तू सजता है,

बाबा बड़ा प्यारा लगता है,
तुझे देख देख कर ओ बाबा,
भक्तों का दिल नहीं भरता है,
‘जय कौशिक’ भी है दास तेरा,
तेरा ही सुमिरन करता है,
लेकिन जब वापस जाते है,
नैनो से आंसू बहते है,
हम दर पे झुकाने शीष तेरे।।



हम दर पे झुकाने शीश तेरे,

हर ग्यारस खाटू आते है,
लेकिन जब वापस जाते है,
नैनो से आंसू बहते है,
हम दर पे झुकाने शीष तेरे।।

Singer – Shyam Salona


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

मोरे खाटू जी सरकार थारी ज्योत जली दुनिया भर में लिरिक्स

मोरे खाटू जी सरकार थारी ज्योत जली दुनिया भर में लिरिक्स

मोरे खाटू जी सरकार, थारी ज्योत जली दुनिया भर में।। तर्ज – जुलम कर डारयो। शीश को है तू दानी, सारी दुनिया ने मानी, थे तो तीन बाण हो धारी,…

मेरे जर जर हैं पाँव संभालो प्रभु भजन लिरिक्स

मेरे जर जर हैं पाँव संभालो प्रभु भजन लिरिक्स

मेरे जर जर हैं पाँव, संभालो प्रभु, अपने चरणों की छाँव, बिठा लो प्रभु, मेरे जर जर हैं पाँव।। माया ममता की गलियों में, भटका हुआ, मैं हू तृष्णा के…

मेरी युगल छवि सरकार हाथों में मुरली धार लिरिक्स

मेरी युगल छवि सरकार हाथों में मुरली धार लिरिक्स

मेरी युगल छवि सरकार, हाथों में मुरली धार, नैनो में प्रेम फुहार, जोड़ी तेरी अजब सलोनी है, जोड़ी तेरी अजब सलोनी है।। meri yugal chavi sarkar lyrics तर्ज – ना…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे