हुई गलियों में जय जयकार आया गणपति तेरा त्यौहार भजन लिरिक्स

हुई गलियों में जय जयकार,
आया गणपति तेरा त्यौहार।।

तर्ज – मनिहारी का भेष बनाया।


नाची मन में उमंग,
भरा खुशियों ने रंग,
नाची मन में उमंग,
भरा खुशियों ने रंग,
गूंजी गणपति तेरी जयकार,
आया गणपति तेरा त्यौहार,
हुई गलियों में जय जयकार,
आया गणपति तेरा त्यौहार।।


ऊँचा आसान सजाएं,
तुम्हे घर में बिठाएं,
ऊँचा आसान सजाएं,
तुम्हे घर में बिठाएं,
तेरे चरणों में है संसार,
आया गणपति तेरा त्यौहार,
हुई गलियों में जय जयकार,
आया गणपति तेरा त्यौहार।।


शिव फुले ना समाये,
गौरा वारि वारि जाए,
शिव फुले ना समाये,
गौरा वारि वारि जाए,
आए जग के पालनहार,
आया गणपति तेरा त्यौहार,
हुई गलियो में जय जयकार,
आया गणपति तेरा त्यौहार।।


शंख अंकुश लिए आए,
कमल पाश लिए आए,
शंख अंकुश लिए आए,
कमल पाश लिए आए,
आये मूषक पे होके सवार,
आया गणपति तेरा त्यौहार,
हुई गलियो में जय जयकार,
आया गणपति तेरा त्यौहार।।


मनसा पूरी करो,
सबकी झोली भरो,
मनसा पूरी करो,
सबकी झोली भरो,
सारे जग के तुम करतार,
आया गणपति तेरा त्यौहार,
हुई गलियों में जय जयकार,
आया गणपति तेरा त्यौहार।।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

शिव गौरा के लाड़ले गणेश जी भजन लिरिक्स

शिव गौरा के लाड़ले गणेश जी भजन लिरिक्स

शिव गौरा के लाड़ले गणेश जी, दोहा – प्रथमे गुरूजी को वंदना, द्वितीये आदि गणेश, त्रितिये सिमरु माँ शारदा, मेरे कारज करो हमेश। शिव गौरा के लाड़ले गणेश जी, आओ…

बैगा बैगा आओ गजानंद थारी खूब करा रे मनुहार

बैगा बैगा आओ गजानंद थारी खूब करा रे मनुहार

बैगा बैगा आओ गजानंद, ओ थारी खूब करा रे मनुहार, पधारों म्हारा गजानंद।। पार्वती के पुत्र गजानंद, थे तो शिव के राज दुलार, पधारों म्हारा गजानंद।। घी सिंदूर रो चोलो…

चरण शरण में आया है ये दास तुम्हारा गणेश जी भजन

चरण शरण में आया है ये दास तुम्हारा गणेश जी भजन

चरण शरण में आया है, ये दास तुम्हारा, ये दास तुम्हारा, दीन बँधू दीनो के रक्षक, जग मे नाम तुम्हारा।। तर्ज – जनम जनम का साथ है। रिद्ध सिद्धी के…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे