हो गई रे बदनाम सांवरियां तेरे लिये भजन लिरिक्स

हो गई रे बदनाम सांवरियां तेरे लिये भजन लिरिक्स
राधा-मीराबाई भजन

हो गई रे बदनाम सांवरियां तेरे लिये,
हो गई रे बदनाम सांवरियां तेरे लिये॥ 



गोकुल ढूँढा मेने मथुरा ढूँढी,
ढूँढ़ आई ब्रजधाम,

सुबह से हो गई शाम,
सांवरियां तेरे लिये॥
हो गई रे बदनाम सांवरियां तेरे लिये  



निरखत पंथ, थकित भयी अंखिया,
नही आये घनश्याम,

मै हो गई हेरान सांवरियां तेरे लिये॥
हो गई रे बदनाम सांवरियां तेरे लिये ॥॥



मीरा के प्रभु गिरधर नागर,
मेरे तो घनश्याम,

मै चरण कमल चीतनाम,
सांवरियां तेरे लिये॥
हो गई रे बदनाम सांवरियां तेरे लिये 


One thought on “हो गई रे बदनाम सांवरियां तेरे लिये भजन लिरिक्स

  1. धन्यवाद इस वेबसाइट के राइटर को, ये भजन किसी और वेबसाइट पर नहीं है जिसे में सालों से ढूंढ रहा तहत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे