हे लाडली श्यामा,
कृपा तुम करती रहो,
हम तेरे दीवाने है।।
तर्ज – हुस्न पहाड़ों का।
तुम हो दयामयी, करुणामयी हो,
भगतों के, संकट हरती हो,
मेरे लिए तो माँ, सब कुछ तुम्ही हो,
मेरे लिए तो माँ, सब कुछ तुम्ही हो,
दर पे बुलाओ ना,
की दर्श दिखाओ ना,
हम तेरे दीवाने है।।
तेरे ही दर के माँ, हम है सवाली,
भरती हो भक्तों की, झोलिया खाली,
किरपा करो बरसाने वाली,
किरपा करो बरसाने वाली,
आशा ये लाए है,
की बिगड़ी बनाओ ना,
हम तेरे दीवाने है।।
तेरे ही दर पे माँ, कबसे खड़े है,
करदो क्षमा मैया, पापी बड़े है,
दर से तेरे कितने पापी तरे है,
दर से तेरे कितने पापी तरे है,
अब यूं रुलाओ ना,
की दरस कराओ ना,
हम तेरे दीवाने है।।
हे लाडली श्यामा,
कृपा तुम करती रहो,
हम तेरे दीवाने है।।
Singer – Raghvendra Brijwasi
9548638761








