हे आद भवानी माँ,
मेरी महारानी माँ,
विनती करो मंजूर,
चरण से लगाओ माँ,
दर्श दिखाओ माँ,
रह ना सकूं मैं तुझसे दूर।bd।
तर्ज – हम तुम चोरी से।
माँ तेरे दर्शन को,
तरसे है नैन हमारे,
आकर गले लगा लो,
तेरी दासी से तुझे पुकारे,
माँ तेरे प्यार का प्यार का,
मुझको को तो है सुरूर,
हे आद भवानी मां,
मेरी महारानी माँ,
विनती करो मंजूर।bd।
नाम तेरा मेरी मैया,
है सब नामों से प्यारा,
धाम तेरा मेरी मैया,
है सारे जग से न्यारा,
दर पे तेरे हो गए हो गए,
दुखड़े सभी के दूर,
हे आद भवानी मां,
मेरी महारानी माँ,
विनती करो मंजूर।bd।
मजधार में है मेरी नैया,
माँ आकर पार लगा दो,
जीवन की ये बगिया,
मां खुशियों से महका दो,
मां मेरी बात को बात को,
सुन लेना तू जरूर,
हे आद भवानी मां,
मेरी महारानी माँ,
विनती करो मंजूर।bd।
मेरा जी करता है,
तेरा कीर्तन करवाऊं,
चंदन की चौकी पे,
तेरा आसन लगवाऊं,
माफ करो मां मेरी मां मेरी,
‘राही’ का हर कसूर,
हे आद भवानी मां,
मेरी महारानी माँ,
विनती करो मंजूर।bd।
हे आद भवानी माँ,
मेरी महारानी माँ,
विनती करो मंजूर,
चरण से लगाओ माँ,
दर्श दिखाओ माँ,
रह ना सकूं मैं तुझसे दूर।bd।
Singer – Upasana Mehta