हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा है,
जीतूंगा एक दिन,
मेरा दिल ये कहता है,
मेरे मांझी बन जाओ,
मेरी नाव चला जाओ,
बेटे को बाबा श्याम,
तुम गले लगा जाओ,
हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा हैं,
जीतूंगा एक दिन,
मेरा दिल ये कहता है।।
तर्ज – चाहा है तुझको।
मैंने सुना है तू दुखड़े मिटाता,
बिन बोले भगतों की बिगड़ी बनाता,
बिन बोले भगतों की बिगड़ी बनाता,
मिलता ना किनारा है,
ना कोई और सहारा हैं,
हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा हैं,
जीतूंगा एक दिन,
मेरा दिल ये कहता है।।
तुमसे ही जीवन मेरा,
ओ मेरे बाबा,
कैसे चलेगा समझ ना आता,
कैसे चलेगा समझ ना आता,
तुम धीर बंधाते हो,
तो साँसे चलती है,
मुझे समझ ना आता है,
मेरी क्या ग़लती है,
हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा हैं,
जीतूंगा एक दिन,
मेरा दिल ये कहता है।।
परिवार मेरा तेरे गुण है गाता,
दोषी तो मैं हूँ उन्हें क्यों सताता,
दोषी तो मैं हूँ उन्हें क्यों सताता,
उन्हें तुझपे भरोसा है,
तूने पला पोसा हैं ,
हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा हैं,
जीतूंगा एक दिन,
मेरा दिल ये कहता है।।
हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा है,
जीतूंगा एक दिन,
मेरा दिल ये कहता है,
मेरे मांझी बन जाओ,
मेरी नाव चला जाओ,
बेटे को बाबा श्याम,
तुम गले लगा जाओ,
हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा हैं,
जीतूंगा एक दिन,
मेरा दिल ये कहता है।।
Singer : Kanhaiya Mittal
यह भजन ‘Harsh Goenka
9748785987′ द्वारा जोड़ा गया।
Bahut acha bhajan that Jai Shri shyam baba 🙏🙏🌹🌹🙏🙏
ye bhajan mujhe sunkar nahut accha lgta hai mera man hota hai m is bhajan ko bar bar sunu dil ko shanti or sukun milta hai jai mere krishn kanhiya ki
बहुत सुंदर भजन मन को बहुत भाया बाबा श्याम की कृपा बनी रहे सभी भक्तों पर भजन गायक गोविंद झा दिल्ली
जय श्री श्याम।।
Bahut pyara or bahut hi bhav atamviswas ko badne Wale sing
Jai Shri shyam ji
Hare ke sahare ki jai
Supar
जय श्री श्याम
जय श्री श्याम 🙏🏻🥺