हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा है भजन लिरिक्स

हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा है,
जीतूंगा एक दिन,
मेरा दिल ये कहता है,
मेरे मांझी बन जाओ,
मेरी नाव चला जाओ,
बेटे को बाबा श्याम,
तुम गले लगा जाओ,
हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा हैं,
जीतूंगा एक दिन,
मेरा दिल ये कहता है।।

तर्ज – चाहा है तुझको।



मैंने सुना है तू दुखड़े मिटाता,

बिन बोले भगतों की बिगड़ी बनाता,
बिन बोले भगतों की बिगड़ी बनाता,
मिलता ना किनारा है,​
ना कोई​ ​और सहारा हैं,
हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा हैं,
जीतूंगा एक दिन,
मेरा दिल ये कहता है।।



तुमसे ही जीवन​​ मेरा,

​ओ ​मेरे बाबा,
कैसे चलेगा समझ ना आता,
कैसे चलेगा समझ ना आता,
तुम धीर बंधाते हो​,​
तो साँसे चलती है,
मुझे समझ ना आता है​,​
मेरी क्या ग़लती है,​
हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा हैं,
जीतूंगा एक दिन,
मेरा दिल ये कहता है।।



परिवार मेरा​ तेरे गुण है गाता,

दोषी तो मैं हूँ उन्हें क्यों सताता,
दोषी तो मैं हूँ उन्हें क्यों सताता,
उन्हें तुझपे भरोसा है,
तूने पला पोसा हैं ,
हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा हैं,
जीतूंगा एक दिन,
मेरा दिल ये कहता है।।



हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा है,

जीतूंगा एक दिन,
मेरा दिल ये कहता है,
मेरे मांझी बन जाओ,
मेरी नाव चला जाओ,
बेटे को बाबा श्याम,
तुम गले लगा जाओ,
हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा हैं,
जीतूंगा एक दिन,
मेरा दिल ये कहता है।।

Singer : Kanhaiya Mittal

यह भजन ‘Harsh Goenka
9748785987′ द्वारा जोड़ा गया।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

जागो बजरंगी अब हमपर उपकार कीजिये भजन लिरिक्स

जागो बजरंगी अब हमपर उपकार कीजिये भजन लिरिक्स

जागो बजरंगी अब हमपर उपकार कीजिये, है पड़ी भंवर में नैया बेड़ा पार कीजिये, है पड़ी भंवर में नैया बेड़ा पार कीजिये।। तर्ज – दिल दीवाने का डोला। सुग्रीव ने…

सौतन बनी आज कान्हा मुरलिया तोरी बुंदेली भजन लिरिक्स

सौतन बनी आज कान्हा मुरलिया तोरी बुंदेली भजन लिरिक्स

सौतन बनी आज कान्हा, मुरलिया तोरी, बाँसुरिया तोरी।। अरे हां, मैं तो गई यमुना जल, भरन युमना जल, तट पे रही बाज कान्हा, मुरलिया तोरी, बाँसुरिया तोरी।। अरे हां, मैं…

ये जीवन की डोरी तेरे हाथ सांवरे भजन लिरिक्स

ये जीवन की डोरी तेरे हाथ सांवरे भजन लिरिक्स

ये जीवन की डोरी, तेरे हाथ सांवरे, तेरे हाथ सांवरे।। तर्ज – ये दुनिया ये महफ़िल। कैसा मिला ज़हर, ये हवाओं में आज कल, मिलता नहीं है आज की, मुश्किल…

ओ बाबा थाने काई काई भावे बोलो काई भोग लगावा लिरिक्स

ओ बाबा थाने काई काई भावे बोलो काई भोग लगावा लिरिक्स

ओ बाबा थाने काई काई भावे, बोलो काई भोग लगावा, काई थाने माखन मिश्री भावे, या केसरियो दूध बनावा।। खाटू का राजा थारी, करा मनुहार म्हे, भोग लगावा सांवरा, जी…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

3 thoughts on “हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा है भजन लिरिक्स”

  1. ye bhajan mujhe sunkar nahut accha lgta hai mera man hota hai m is bhajan ko bar bar sunu dil ko shanti or sukun milta hai jai mere krishn kanhiya ki

    Reply
  2. बहुत सुंदर भजन मन को बहुत भाया बाबा श्याम की कृपा बनी रहे सभी भक्तों पर भजन गायक गोविंद झा दिल्ली

    Reply

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे