हमें श्याम सुंदर,
भरोसा तुम्हारा,
दे दो सहारा,
ना कोई हमारा।bd।
तर्ज – तुम्ही मेरे मंदिर।
विष प्याला ले कर में,
मीरा पुकारी,
विष भोग आकर के,
लगाओ मुरारी,
मीरा ने प्याले में,
तुमको निहारा,
दे दो सहारा
ना कोई हमारा।bd।
जमाने के आगे,
बहुत बार रोया,
पापों की गठरी,
सर पे है ढोया,
दर दर पे भटका मैं,
बनके बेचारा,
दे दो सहारा
ना कोई हमारा।bd।
मैं हूं दुखी और,
तुम दुख हारी,
क्या जोड़ी बनी है,
हमारी तुम्हारी,
प्रभु नाम है,
दीन बंधु तुम्हारा,
दे दो सहारा
ना कोई हमारा।bd।
हमें श्याम सुंदर,
भरोसा तुम्हारा,
दे दो सहारा,
ना कोई हमारा।bd।
Singer – Surbhi Chaturvedi








