हारे का सहारा मेरा श्याम भजन लिरिक्स

हार के आया मैं जग सारा,
तेरी चौखट पर,
तुमसे ही है सारी उम्मीदें,
तुम ही लोगे खबर,
सब कहते है अपने भगत की,
श्याम हमेशा पत रखता है,
हारे का सहारा मेरा श्याम,
हमेशा मेरी लाज रखता है।bd।



जग से रिश्ता तोड़ दिया है,

तुझसे नाता जोड़ लिया है,
तुझको ही माना साथी अपना,
तुझपे ही सबकुछ छोड़ दिया है,
तेरी दया से मेरा दीपक,
तूफानों में भी जलता है,
हारें का सहारा मेरा श्याम,
हमेशा मेरी लाज रखता है।bd।



कलयुग की सरकार तू ही है,

जीवन का आधार तू ही है,
क्यों भटकूं मैं दर दर जाकर,
श्याम मेरा संसार तू ही है,
तेरी कृपा का हाथ है जबसे,
हर संकट खुद ही टलता है,
Bhajan Diary Lyrics,
हारें का सहारा मेरा श्याम,
हमेशा मेरी लाज रखता है।bd।



हार के आया मैं जग सारा,

तेरी चौखट पर,
तुमसे ही है सारी उम्मीदें,
तुम ही लोगे खबर,
सब कहते है अपने भगत की,
श्याम हमेशा पत रखता है,
हारे का सहारा मेरा श्याम,
हमेशा मेरी लाज रखता है।bd।

Singer – Raj Pareek Ji


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

होली होली खेलत मदन गोपाल राधा संग लिये लिरिक्स

होली होली खेलत मदन गोपाल राधा संग लिये लिरिक्स

होली होली खेलत मदन गोपाल, राधा संग लिये।। ये भी देखें – होली खेलत नन्दलाल। धर अधरन पर मुरली मनोहर, खेले रंग भरी पिचकारी लेकर, ग्वाल सखा नन्दलाल, राधा संग…

अर्जी सुनले लखदातार तेरा गुण गाये संसार भजन लिरिक्स

अर्जी सुनले लखदातार तेरा गुण गाये संसार भजन लिरिक्स

अर्जी सुनले लखदातार, तेरा गुण गाये संसार। दोहा – फिरा दर दर भटकता मैं, नही तुमसा नज़र आया, देखकर साँवली सूरत, भरे दरबार में आया। अर्जी सुनले लखदातार, तेरा गुण…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे