गुरुदेव के चरणों की गर धूल जो मिल जाए भजन लिरिक्स

गुरुदेव के चरणों की गर धूल जो मिल जाए भजन लिरिक्स
गुरुदेव भजन

गुरुदेव के चरणों की,
गर धूल जो मिल जाए,
सच कहता हूँ मेरी,
सच कहता हूँ मेरी,
तकदीर बदल जाए,
गुरुदेंव के चरणो की,
गर धूल जो मिल जाए,
सच कहता हूँ मेरी,
तकदीर बदल जाए।।

तर्ज – राधे तेरे चरणो की।



ये मन बड़ा चंचल है,

मैं कैसे ध्यान करूँ,
जितना इसे समझाऊं,
जितना इसे समझाऊं,
उतना ही मचल जाए,
गुरुदेंव के चरणो की,
गर धूल जो मिल जाए,
सच कहता हूँ मेरी,
तकदीर बदल जाए।।



सुनते है दया गुरु की,

सब पे ही बरसती है,
एक बूँद जो मिल जाए,
एक बूँद जो मिल जाए,
दिल की कलि खिल जाए,
गुरुदेंव के चरणो की,
गर धूल जो मिल जाए,
सच कहता हूँ मेरी,
तकदीर बदल जाए।।



नजरो से गिराना ना,

चाहे जितनी सजा देना,
नजरो से जो गिर जाए,
नजरो से जो गिर जाए,
मुश्किल ही संभल पाए,
गुरुदेंव के चरणो की,
गर धूल जो मिल जाए,
सच कहता हूँ मेरी,
तकदीर बदल जाए।।



गुरुवर इस जीवन की,

बस एक तम्मना है,
बस आपकी सेवा में,
चरणों की सेवा में,
मेरा जीवन कट जाए,
गुरुदेंव के चरणो की,
गर धूल जो मिल जाए,
सच कहता हूँ मेरी,
तकदीर बदल जाए।।



गुरुदेव के चरणों की,

गर धूल जो मिल जाए,
सच कहता हूँ मेरी,
सच कहता हूँ मेरी,
तकदीर बदल जाए,
गुरुदेंव के चरणो की,
गर धूल जो मिल जाए,
सच कहता हूँ मेरी,
तकदीर बदल जाए।।

Singer – Ravi Raj


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे