गणपति बप्पा मोरया,
जिसने तेरा नाम लिया,
उसके मन का उसके तन का,
दुःख तूने सब दूर किया,
गणपति बप्पा मोरयां,
जिसने तेरा नाम लिया।।
शंकर सुवन भवानी नंदन,
हे गजवदन महान,
रिद्धि सिद्धि के तुम हो स्वामी,
तुम सबके भगवान,
मंगलदाता बुद्धि विधाता,
ऐसा दो वरदान,
करूँ वंदना तेरी जब तक,
तन में रहें ये प्राण,
गणपति बप्पा मोरयां,
जिसने तेरा नाम लिया।।
हम है भवसागर की लहरे,
तुम हो निर्मल फूल,
हमको नाथ क्षमा कर देना,
हो जाए जो भूल,
तुझको अर्पण करते है हम,
श्रद्धा के ये फूल,
हम तर जाए मिल जाए जो,
चरणों के ये धूल,
गणपति बप्पा मोरयां,
जिसने तेरा नाम लिया।।
निराधार के इस धरती पे,
तुम ही हो आधार,
कभी बंद ना हुआ तुम्हारी,
दया दान का द्वार,
तुमसे ही तो भरे हुए है,
ज्ञान के ये भंडार,
हम क्या सारे देव तुम्हारी,
करते जय जयकार,
गणपति बप्पा मोरयां,
जिसने तेरा नाम लिया।।
गणपति बप्पा मोरया,
जिसने तेरा नाम लिया,
उसके मन का उसके तन का,
दुःख तूने सब दूर किया,
गणपति बप्पा मोरयां,
जिसने तेरा नाम लिया।।
Singer – Suresh Wadkar Ji