गजानन प्रभु तुझको आना पड़ेगा भजन लिरिक्स

गजानन प्रभु तुझको आना पड़ेगा,

श्लोक – या देवी सर्वभूतेषु,
विद्या रूपेण संस्थिता,
नमस्तस्यै नमस्तस्यै,
नमस्तस्यै नमो नमः।

ॐ अखण्डमण्डलाकारं,
व्याप्तं येन चराचरम्,
तत्पदं दर्शितं येन,
तस्मै श्रीगुरवे नमः।

विघ्न हरण गौरी के नंदन,
सुमिर सदा सुखदायी रे,
तुलसीदास जो गणपती सुमिरै,
कोटि विघ्न टल जाई रे,
वेद पुरान कथा से पहले,
जो सुमिरै सुखदायी रे,
अष्ट सिद्धि नवनिधि लक्ष्मी,
मन इच्छा फल पायी रे।



गजानन प्रभु तुझको आना पड़ेगा,

रिद्धि सिद्धि को साथ लाना पड़ेगा,
गजानंद प्रभु तुझको आना पड़ेगा।।

तर्ज – मेरे प्यार को तुम भुला।



तेरे वास्ते ला के प्रसाद रखा,

तेरे वास्ते ला के प्रसाद रखा,
तेरे वास्ते ला के प्रसाद रखा,
तुझे आके भोग लगाना पड़ेगा,
रिद्धि सिद्धि को साथ लाना पड़ेगा,
गजानंद प्रभु तुझको आना पड़ेगा।।



तेरा नाम शुभ लाभ है देने वाला,

तेरा नाम शुभ लाभ है देने वाला,
तेरा नाम शुभ लाभ है देने वाला,
दर्शन तुम्हे अब दिखाना पड़ेगा,
रिद्धि सिद्धि को साथ लाना पड़ेगा,
गजानंद प्रभु तुझको आना पड़ेगा।।



प्रथम धरे जो ध्यान तुम्हारो,

प्रथम धरे जो ध्यान तुम्हारो,
प्रथम धरे जो ध्यान तुम्हारो,
करम उसपे तुझको दिखाना पड़ेगा,
रिद्धि सिद्धि को साथ लाना पड़ेगा,
गजानंद प्रभु तुझको आना पड़ेगा।।



गजानंद प्रभु तुझको आना पड़ेगा,

रिद्धि सिद्धि को साथ लाना पड़ेगा,
गजानंद प्रभु तुझको आना पड़ेगा।।

स्वर – धीरज कान्त जी।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

आया मौसम बड़ा रंगीला फागण में धमाल होता है लिरिक्स

आया मौसम बड़ा रंगीला फागण में धमाल होता है लिरिक्स

आया मौसम बड़ा रंगीला, है लाया रंग लाल और नीला, के के के फागण में धमाल होता है, चेहरे पर गुलाल होता है।। तर्ज – जट यमला पगला। खाटू में…

मेरा शिव सन्यासी हो गया कावड़ियों के मेले में भजन लिरिक्स

मेरा शिव सन्यासी हो गया कावड़ियों के मेले में भजन लिरिक्स

मेरा शिव सन्यासी हो गया, कावड़ियों के मेले में, बम बम की धुन में खो गया, कावड़ियों के रेले में, सावन की मस्त बहार, ऐसी ठंडी पड़े फुहार, अब इससे…

फूलो का तारो का सबका कहना है जैन भजन लिरिक्स

फूलो का तारो का सबका कहना है जैन भजन लिरिक्स

फूलो का तारो का सबका कहना है, एक हजारो मेंरे गुरुवर है, सारी उमर गुरु की भक्ति करना है, फूलो का तारो का सबका कहना हैं, एक हजारो मेंरे गुरुवर…

म्हारे मन में लागो चाव चालो जी चालो खाटू धाम लिरिक्स

म्हारे मन में लागो चाव चालो जी चालो खाटू धाम लिरिक्स

म्हारे मन में लागो चाव, ईब के जास्यूं श्याम के द्वार, आयो फागणो रो त्यौहार सगला, चालो जी चालो खाटू धाम, ओ भक्ता चालो जी चालो खाटू धाम।। तर्ज –…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे