फरियाद तुमसे मेरी मेरे श्याम सांवरे भजन लिरिक्स

फरियाद तुमसे मेरी मेरे श्याम सांवरे भजन लिरिक्स
कृष्ण भजनफिल्मी तर्ज भजन

फरियाद तुमसे मेरी,
मेरे श्याम सांवरे,
रहूँ सेवा में तेरी,
दिन रात सांवरे,
छूटे ना तेरी चौखट,
मेरे श्याम सांवरे,
जग छुटे चाहे सारा,
मेरे श्याम सांवरे।।

तर्ज – फरियाद क्या करे हम।



खुशिया है मेरी तुमसे,

चाहत है मेरी तुमसे,
इज्जत है मेरी तुमसे,
सुनले मेरे सांवरे,
रिश्ता है जोड़ा तुमसे,
जोड़ी है प्रीत तुमसे,
दुनिया है मेरी तुमसे,
सुनले मेरे सांवरे,
साथ तेरा है मिला,
प्यार तेरा है मिला,
किरपा तेरी हो सांवरे,
फरियाद तूमसे मेरी,
मेरे श्याम सांवरे,
रहूँ सेवा में तेरी,
दिन रात सांवरे।।



रोते हसाया तुमने,

गिरते उठाया तुमने,
मुझको अपनाया तुमने,
सुनले मेरे सांवरे,
थामा दुखो से तुमने,
चलना सिखाया तुमने,
अपना बनाया तुमने,
सुनले मेरे सांवरे,
मैं हो तेरी शरण,
तेरा मुझ पे करम,
किरपा तेरी हो सांवरे,
फरियाद तूमसे मेरी,
मेरे श्याम सांवरे,
रहूँ सेवा में तेरी,
दिन रात सांवरे।।



तेरे सहारे चलता,

मेरा परिवार पलता,
मेरी चिंता तू करता,
सुनले मेरे सांवरे,
मेरी पहचान तुमसे,
मेरा ये नाम तुमसे,
शोहरत और मान तुमसे,
सुनले मेरे सांवरे,
है ‘रोशन’ भी शरण,
रहे तेरा यूँ करम,
किरपा तेरी हो सांवरे,
फरियाद तूमसे मेरी,
मेरे श्याम सांवरे,
रहूँ सेवा में तेरी,
दिन रात सांवरे।।



फरियाद तुमसे मेरी,

मेरे श्याम सांवरे,
रहूँ सेवा में तेरी,
दिन रात सांवरे,
छूटे ना तेरी चौखट,
मेरे श्याम सांवरे,
जग छुटे चाहे सारा,
मेरे श्याम सांवरे।।

– गायक –
नरेश पंवार।

– प्रेषक & लेखक –
रोशन स्वामी “तुलसी”
संपर्क – 9887339360


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे