फागण आया धूम मचाओ के होली संग श्याम के मनाओ लिरिक्स

फागण आया धूम मचाओ,
के होली संग श्याम के मनाओ,
श्याम के मनाओ संग श्याम के मनाओ,
संग संग सबको नचाओ,
के होली संग श्याम के मनाओ।।

तर्ज – यू. पी. वाला ठुमका।



झांझ नगाड़ा बाजे देखो,

सब मिल करे धमाल,
रंग अबीर गुलाल उड़ावे,
श्याम प्रभु के लाल,
सब मिल रंग लगाओ,
के होली संग श्याम के मनाओ,
फागन आया धूम मचाओ,
के होली संग श्याम के मनाओ।।



श्याम प्रभु की महिमा ऐसी,

आए भीड़ अपार,
कोई जय श्री श्याम,
कोई बोले लखदातार
खाटू आके श्याम गुण गाओ,
के होली संग श्याम के मनाओ,
फागन आया धूम मचाओ,
के होली संग श्याम के मनाओ।।



एक बार जो खाटू आए,

बार बार फिर आता है,
कृपा श्याम की ऐसी होती,
कभी नहीं दुख पाता है
‘विष्णु’ को भी फागण में बुलाओ,
के होली संग श्याम के मनाओ,
फागन आया धूम मचाओ,
के होली संग श्याम के मनाओ।।



फागण आया धूम मचाओ,

के होली संग श्याम के मनाओ,
श्याम के मनाओ संग श्याम के मनाओ,
संग संग सबको नचाओ,
के होली संग श्याम के मनाओ।।

गायक – विष्णु मिश्रा।


पिछला लेखअरे सतगुरु हाथ धरीया सिर ऊपर सही सही नाम सुनाया जी
अगला लेखभगत श्री राम का नही है हनुमान सा भजन लिरिक्स
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

आपको ये भजन (पोस्ट) कैसा लगा?

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें