मेरे श्याम बाबा का,
दीवाना होके देख,
दुखड़े मिटेंगे तेरे,
कटेंगे कलेश,
तू भी किसी हारे का,
सहारा बनके देख,
दुखडे मिटेंगे तेरे,
कटेंगे कलेश।bd।
तर्ज – एक परदेसी मेरा।
बोलता है शीश यहां,
दिल से बुला ले,
छोड़ दे जमाना प्रीत,
मीरा सी लगा ले,
पार करेगा तुझे,
करे है अनेक,
दुखडे मिटेंगे तेरे,
कटेंगे कलेश।bd।
जीवन की नैया कर,
श्याम के हवाले,
लहर लहर बाबा,
आप संभाले,
गोदी में बिठा के तेरी,
करे देख रेख,
दुखडे मिटेंगे तेरे,
कटेंगे कलेश।bd।
सांवरे से मिलने की,
जिसको भी प्यास है,
खाटू वाले श्याम जी का,
प्रेमी वो खास है,
नरसी सा ‘मधुर’ तू,
बनके तो देख,
दुखडे मिटेंगे तेरे,
कटेंगे कलेश।bd।
मेरे श्याम बाबा का,
दीवाना होके देख,
दुखड़े मिटेंगे तेरे,
कटेंगे कलेश,
तू भी किसी हारे का,
सहारा बनके देख,
दुखडे मिटेंगे तेरे,
कटेंगे कलेश।bd।
Singer & Lyrics – Manish Madhur








