धन्य हुई सांवेर की धरती जहाँ लगे दरबार तुम्हारा लिरिक्स

उल्टे है हनुमान जहाँ,
चोला सिंदूरी धारा,
धन्य हुई सांवेर की धरती,
जहाँ लगे दरबार तुम्हारा।।



त्रेता मे लाँगूर यहीं,

पाताल विजय कर आया,
इस कलयुग में भी हम सब पर,
है इनका ही साया,
इनकी दया दृष्टि में आया,
ये सांवेर हमारा,
सबका रक्षक सबका सहारा,
बन गया राम दुलारा,
धन्य हुई साँवेर की धरती,
जहाँ लगे दरबार तुम्हारा।।



इनकी भक्ति के सच्चे,

अदभुत ये रंग रहेंगे,
कलयुग मिट जायेगा पर,
मेरे बजरंग रहेंगे,
सेवक बलशाली इन जैसा,
होगा अब ना दोबारा,
मुझको अपनी सेवा देके,
मेरा जन्म सुधारा,
धन्य हुई साँवेर की धरती,
जहाँ लगे दरबार तुम्हारा।।



रामायण इतिहास तुमने,

जग में अमर कर डाला,
जय उल्टे हनुमान महाप्रभु,
जय हो बजरंग बाला,
चंदा सूरज से ज्यादा,
तेरे नाम का है उजियारा,
दुनिया तरसे तेरे लिए,
‘संजय’ तरसे तेरे लिए,
हमें होता दर्श तुम्हारा,
धन्य हुई साँवेर की धरती,
जहाँ लगे दरबार तुम्हारा।।



उल्टे है हनुमान जहाँ,

चोला सिंदूरी धारा,
धन्य हुई सांवेर की धरती,
जहाँ लगे दरबार तुम्हारा।।

Singer – Sanjay Singh Chouhan
9009804779


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

बजरंगबली तेरे चरणों में मैं शीश झुकाने आया हूँ लिरिक्स

बजरंगबली तेरे चरणों में मैं शीश झुकाने आया हूँ लिरिक्स

बजरंगबली तेरे चरणों में, मैं शीश झुकाने आया हूँ, सिंदूर लंगोटा हाथ लिए, मैं तुमको मनाने आया हूं।। तर्ज – क्या तुम्हे पता है। बस तेरी सूरत दिल में ही,…

है अनुपम जिसकी शान उसको कहते है हनुमान भजन लिरिक्स

है अनुपम जिसकी शान उसको कहते है हनुमान भजन लिरिक्स

है अनुपम जिसकी शान, उसको कहते है हनुमान, अजी सुनो लगाकर कान, सुनो लगाकर कान, उसको कहते है हनुमान, है अनूपम जिसकी शान, उसको कहते है हनुमान।। राजा राम की…

आसरो बालाजी म्हने थारो थे कष्ट निवारो भजन लिरिक्स

आसरो बालाजी म्हने थारो थे कष्ट निवारो भजन लिरिक्स

आसरो बालाजी म्हने थारो, थे कष्ट निवारो, पधारो म्हारे आंगणिये पधारो, थारी मैं बुलावा जय जय कार।। सालासर में सज्यो है दरबार, अंजनी का लाला दुखियारा दातार, थाने जो धेयावे…

कर ना सके जो कोई भी करके दिखा दिया भजन लिरिक्स

कर ना सके जो कोई भी करके दिखा दिया भजन लिरिक्स

कर ना सके जो कोई भी, करके दिखा दिया, सेवक अपने स्वामी पे, नौकर ने अपने मालिक पे, कर्जा चढ़ा दिया।। सीता से राम बिछड़े है, रोए बिलख बिलख कर,…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे