धन धन अंजनी का लाला बजरंगबली मतवाला लिरिक्स

धन धन अंजनी का लाला,
बजरंगबली मतवाला,
राम के काज के सँवारे तूने,
भक्तों का प्रतिपाला रे,
धन धन अँजनी का लाला,
बजरंगबली मतवाला।bd।

तर्ज – बड़ी देर भई नंदलाला।



सालासर है धाम तिहारो,

राजस्थान के माहि रे,
सालासर है धाम तिहारो,
राजस्थान के माहि रे,
ऐसी सुन्दर दिव्य मूर्ति,
और कहीं पे नाही रे,
तेज बरसता मुख मंडल से,
मंदिर बड़ा निराला रे,
धन धन अँजनी का लाला,
बजरंगबली मतवाला।bd।



झांझ नगाड़े बजे द्वार पे,

मंगल गाए शहनाई,
सवामणी का चढ़े चूरमा,
भोग लगे है सुखदाई,
साँचा है दातार जगत में,
प्रभु सालासर बाला रे,
धन धन अँजनी का लाला,
बजरंगबली मतवाला।bd।



मनोकामना की डोरी प्रभु,

जो बांधे तेरे द्वारे,
भक्त जनो की लाज बचा,
तूने हर संकट है टारे,
सबकी नैया पार करे तू,
भक्तों का प्रतिपाला रे,
धन धन अँजनी का लाला,
बजरंगबली मतवाला।bd।



तू जागृत है इस कलयुग में,

मैंने सुना है हे स्वामी,
अंतर्मन की किसे सुनाऊं,
बोलो हे अंतर्यामी,
तू ही संकट मोचन स्वामी,
है मेरा रखवाला रे,
भक्तों का प्रतिपाला रे,
Bhajan Diary Lyrics,
धन धन अँजनी का लाला,
बजरंगबली मतवाला।bd।



धन धन अंजनी का लाला,

बजरंगबली मतवाला,
राम के काज के सँवारे तूने,
भक्तों का प्रतिपाला रे,
धन धन अँजनी का लाला,
बजरंगबली मतवाला।bd।

Singer – Rajendra Jain


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

वर दीजे हनुमान ह्रदय में ज्ञान की ज्योत ये जलती रहे

वर दीजे हनुमान ह्रदय में ज्ञान की ज्योत ये जलती रहे

वर दीजे हनुमान ह्रदय में, ज्ञान की ज्योत ये जलती रहे, जहाँ तलक जाए मेरी द्रष्टि, आपकी मूरत दिखती रहे, वर दीजे हनुमान ह्रदय में।। तर्ज – भला किसी का…

मेरा खाटू वाला है पहचान मेरी श्याम भजन लिरिक्स

मेरा खाटू वाला है पहचान मेरी श्याम भजन लिरिक्स

मेरा खाटू वाला है पहचान मेरी, मिला श्याम जबसे बढ़ी शान मेरी, मेरा खाटु वाला है पहचान मेरी, मिला श्याम जबसे बढ़ी शान मेरी।। तर्ज – बने चाहे दुश्मन ज़माना…

मेरे ब्रज की माटी चंदन है भजन लिरिक्स

मेरे ब्रज की माटी चंदन है भजन लिरिक्स

मेरे ब्रज की माटी चंदन है, गुणवान सभी कहते है, ब्रज के राजा यशोदानन्दन, गिरधारी जहाँ रहते है, मेरे ब्रज की माटी चंदन है।। तर्ज – तेरे चेहरे में वो…

गुरुवर तुमसे इतना कहना चरणों में तुम्हरे रहना लिरिक्स

गुरुवर तुमसे इतना कहना चरणों में तुम्हरे रहना लिरिक्स

गुरुवर तुमसे इतना कहना, चरणों में, चरणों में, चरणों में तुम्हरे रहना।। तर्ज – और नहीं कुछ तुमसे। है ये तमन्ना दिल की हमारी, मिलती रहे यूँ सेवा तुम्हारी, मिलती…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे