दाती माँ फरियाद सबकी सुनेगी भजन लिरिक्स

दाती माँ फरियाद सबकी सुनेगी,
बिगड़ी बनेगी आज बिगड़ी बनेगी।।

ये है माँ का द्वार सच्चा द्वार,
ये है माँ का द्वार सच्चा द्वार।



जन्म के ही गूंगो को बोलते है देखा,

अन्धो को यहाँ आके देखते है देखा,
यहाँ आके तकदीरे पलटा है खाती,
सूखे हुए चेहरों पे हरियाली आती,
बनती किनारा यहाँ खुद मजधार,
पतझड़ में देखि यहाँ हंसती बहार,

ये है माँ का द्वार सच्चा द्वार,

दाती माँ फरीयाद सबकी सुनेगी,
बिगड़ी बनेगी आज बिगड़ी बनेगी।।

ये है माँ का द्वार सच्चा द्वार,
ये है माँ का द्वार सच्चा द्वार।



यहाँ मारी भी चन्दन है बनती,

मैया विष को भी अमृत है करती,
हो जब करिश्मे माँ करती निराले,
रंक बन जाते है महलो वाले,
पूरी सवाली की है हर आस होती,
भागे अँधियारा ऐसी जग ज्योति होती,

ये है माँ का द्वार सच्चा द्वार,

दाती माँ फरीयाद सबकी सुनेगी,
बिगड़ी बनेगी आज बिगड़ी बनेगी।।

ये है माँ का द्वार सच्चा द्वार,
ये है माँ का द्वार सच्चा द्वार।



दाती माँ फरियाद सबकी सुनेगी,

बिगड़ी बनेगी आज बिगड़ी बनेगी।।

ये है माँ का द्वार सच्चा द्वार,
ये है माँ का द्वार सच्चा द्वार।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

मेरी भी अरज सुनले दुनिया की सुनने वाली भजन लिरिक्स

मेरी भी अरज सुनले दुनिया की सुनने वाली भजन लिरिक्स

मेरी भी अरज सुनले, दुनिया की सुनने वाली, तेरे दर पे आ गई हूँ, जाऊं ना हाथ खाली, मेरी भी अरज सुनलें, दुनिया की सुनने वाली।। दौलत ना माल दे…

शेरावाली माँ भवानी हे जग जननी माँ कल्याणी

शेरावाली माँ भवानी हे जग जननी माँ कल्याणी

शेरावाली माँ भवानी, हे जग जननी माँ कल्याणी, महिमा तुम्हारी ना जाये बखानी, हे महाकाली माँ अम्बे रानी, शेरावाली मां भवानी, हे जग जननी माँ कल्याणी।। मै तेरा बालक तू…

तेरी दया के किस्से दुनिया को मैं सुनाऊ लख्खा जी भजन लिरिक्स

तेरी दया के किस्से दुनिया को मैं सुनाऊ लख्खा जी भजन लिरिक्स

तेरी दया के किस्से, दुनिया को मैं सुनाऊ। श्लोक – सर झुकाओगे अगर, माँ के दरबार के आगे, ना कभी हाथ फैलाना पड़ेगा, किसी साहूकार के आगे। तेरी दया के…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे