चित्रकूट के घाट घाट पर शबरी देखे बाट भजन लिरिक्स

चित्रकूट के घाट घाट पर,
शबरी देखे बाट,
राम मेरे आ जाओ,
राम मेरे आ जाओ,
चित्रकुट के घाट घाट पर,
शबरी देखे बाट,
राम मेरे आ जाओ।।



अपने राम जी को,

कहाँ मैं बिठाऊँ,
कहाँ मैं बिठाऊँ,
टुटी फूटी खाट खाट प,
बिछया पुराना टाट,
राम मेरे आ जाओ,
चित्रकुट के घाट घाट पर,
शबरी देखे बाट,
राम मेरे आ जाओ।।


अपने राम जी को,
क्या मैं खिलाऊँ,
क्या मैं खिलाऊँ,
छोटे छोटे पेड़ पेड़ प,
लगे सुनहरी बेर,
राम मेरे आ जाओ,
चित्रकुट के घाट घाट पर,
शबरी देखे बाट,
राम मेरे आ जाओ।।



अपने राम को,

कया मैं पिलाऊं,
कया मैं पिलाऊं,
कपला गाढा दुध,
दुध में पड़ी मलाई खुब,
राम मेरे आ जाओ,
चित्रकुट के घाट घाट पर,
शबरी देखे बाट,
राम मेरे आ जाओ।।


अपने राम जी को,
कहां मैं झुलाऊँ,
कहां मैं झुलाऊँ,
छोटी डाली आम आम प,
झूले सीता राम,
राम मेरे आ जाओ,
चित्रकुट के घाट घाट पर,
शबरी देखे बाट,
राम मेरे आ जाओ।।


अपने राम जी को,
कैसे मैं रिझाऊँ,
कैसे मैं रिझाऊँ,
दीन हीन मोहे जान,
ना ही कोई भक्ति ज्ञान,
राम मेरे आ जाओ,
चित्रकुट के घाट घाट पर,
शबरी देखे बाट,
राम मेरे आ जाओ।।



चित्रकूट के घाट घाट पर,

शबरी देखे बाट,
राम मेरे आ जाओ,
राम मेरे आ जाओ,
चित्रकुट के घाट घाट पर,
शबरी देखे बाट,
राम मेरे आ जाओ।।

गायक – नरेंद्र कौशिक।
प्रेषक – राकेश कुमार खरक जाटान,
9992976579


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

जन्मे है राम रघुरैया अवधपुर में बाजे बधैया भजन लिरिक्स

जन्मे है राम रघुरैया अवधपुर में बाजे बधैया भजन लिरिक्स

जन्मे है राम रघुरैया, अवधपुर में बाजे बधैया, बाजे बधैया बाजे बधैया, जन्में है राम रघुरैया, अवधपुर में बाजे बधैया।। ये भी देखे – राम दशरथ के घर जन्मे। राजा…

हे जीके राम नाम का खटका वो नहीं जगत में भटक्या

हे जीके राम नाम का खटका वो नहीं जगत में भटक्या

हे जीके राम नाम का खटका, वो नहीं जगत में भटक्या।। बाला जी की माया न्यारी, भूतांं क मार कसूती मारी, हे वो संकट ठा ठा पटक्या, वो नहीं जगत…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

5 thoughts on “चित्रकूट के घाट घाट पर शबरी देखे बाट भजन लिरिक्स”

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे