चलो बुलावा आ गया है पवन के झोंके से भजन लिरिक्स

चलो बुलावा आ गया है,
पवन के झोंके से,
कर ले हम दीदार मैया का,
दिल के झरोखे से,
हमें दीदार मिल जाए,
मैया का प्यार मिल जाए।।

तर्ज – लाल दुपट्टा उड़ गया रे।



हम भी तेरे दरबार का,

अद्भुत नजारा देख ले,
मिलता है जिस पल दरस,
वह पल सुहाना देख ले,
जय कार तेरी हम करते हैं,
गुणगान तेरा मां गाते हैं,
मिलता है यह पल सभी को,
बड़े ही मौके से,
कर ले हम दीदार मैया का,
दिल के झरोखे से,
हमें दीदार मिल जाए,
मैया का प्यार मिल जाए।।



जिस पर हो तेरा करम,

दरबार वही आएगा,
तेरे चरणों में मैया जी,
शीश वो झुकाएगा,
महिमा तेरी हम ना जाने,
तेरे दरस की दीवाने,
भक्त तेरे रुकते नहीं हैं,
किसी के रोके से,
कर ले हम दीदार मैया का,
दिल के झरोखे से,
हमें दीदार मिल जाए,
मैया का प्यार मिल जाए।।



घंटियों की गूंज से,

सारा जहां गुंजित हुआ,
देख कर जलवा तेरा मां,
हर कोई मोहित हुआ,
महिमा तेरी हम ना जाने,
तेरे दरस की दीवाने,
भक्त तेरे रुकते नहीं है,
किसी के रोके से,
कर ले हम दीदार मैया का,
दिल के झरोखे से,
हमें दीदार मिल जाए,
मैया का प्यार मिल जाए।।



चलो बुलावा आ गया है,

पवन के झोंके से,
कर ले हम दीदार मैया का,
दिल के झरोखे से,
हमें दीदार मिल जाए,
मैया का प्यार मिल जाए।।



Added By – 

Ashish Sondhi
08948323606
Video Not Available


 

इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

पाती पढ़के राधा के यूँ बरसे ऐसे नैन की मानो भजन लिरिक्स

पाती पढ़के राधा के यूँ बरसे ऐसे नैन की मानो भजन लिरिक्स

पाती पढ़के राधा के यूँ, बरसे ऐसे नैन की मानो, यमुना में बाढ़ आ गई, यमुना में बाढ़ आ गई।। तर्ज – तुमसे बढ़कर दुनिया में ना। श्लोक – पाती…

मैं हार गया हूँ बाबा हारे का साथ निभाओ भजन लिरिक्स

मैं हार गया हूँ बाबा हारे का साथ निभाओ भजन लिरिक्स

मैं हार गया हूँ बाबा, हारे का साथ निभाओ, मैं बैठा बांह पसारे, इक बार तो हाथ बढ़ाओ, मैं हार गया हूं बाबा।। तर्ज – तुझे सूरज कहूं या। हारे…

उद्धार करो आके प्रभु देवकीनंदन लख्खा जी भजन लिरिक्स

उद्धार करो आके प्रभु देवकीनंदन लख्खा जी भजन लिरिक्स

उद्धार करो आके प्रभु देवकीनंदन, तर्ज – कुछ याद करो अपना पवनसुत। श्लोक – अब आओ हे मोहन मुरार, भक्तो का तुम उद्धार करो, हे रमाकांत शेषावतार, दुखियो का बेडा…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे