चलाने पड़ेंगे तुमको कदम,
हार के बैठे तुम्हारी कसम।।
तर्ज – बहुत प्यार करते है।
हार के बैठा बाबा,
सुझे ना किनारा,
तुझको पुकारे एक,
किस्मत का मारा,
तू ही है बाबा मेरी,
आखरी कलम,
चलाने पडेगे तुमको कदम।।
टूटने लगी है बाबा,
सांसो की कडीया,
आहे है भरती बाबा,
हर एक घडीया,
थम सा गया है वक्त,
सांसो के संग,
चलाने पडेगे तुमको कदम।।
अब तो आजा मोहन,
सहा नही जाता,
विशु का बाबा,
विश्वास सुनाता,
जिवन की डोर बाबा,
तुझपे खत्म,
चलाने पडेगे तुमको कदम।।
चलाने पड़ेंगे तुमको कदम,
हार के बैठे तुम्हारी कसम।।
Singer & Lyrics – Vishal Gupta
9582569332