​भरदे रे श्याम झोली भरदे ना बहला ओ बातों में भजन लिरिक्स

​भरदे रे श्याम झोली भरदे,
भरदे, ना बहला ओ बातों में,
ना बहला ओ, बातों में।।

तर्ज – रिमझिम के गीत सावन गाए।



नादान है अनजान हैं,

श्याम तू ही मेरा भगवान है,
तुझे चाहूं तुझे पाऊं,
मेरे दिल का यही अरमान है,
पढ़ ले रे श्याम दिल की पढ़ले,
सब लिखा है आंखों में,
​भरदे रे श्याम झोली भरदे।।



दिन बीते बीती रातें,

अपनी कितनी हुई रे मुलाकातें,
तुझे जाना पहचाना,
तेरे झूठे हुए रे सारे वादे,
भूले रे श्याम तुम तो भूले,
क्या रखा है बातों में,
​भर दे रे श्याम झोली भरदे।।



मेरी नैया ओ कन्हैया,

पार करदे तू बनके खिवैया,
मैं तो हारा, गम का मारा,
आजा आजा ओ बंशी के बजैया,
लेले रे श्याम अब तो लेले,
लेले, मेरा हाथ हाथों में,
​भर दे रे श्याम झोली भरदे।।



मैं हूं तेरा तू है मेरा,

मैंने डाला तेरे दर पे डेरा,
मुझे आस है विश्वास है,
श्याम भर देगा दामन तु मेरा,
झूमें रे श्याम ‘नन्दू’ झूमें,
झूमें, तेरी बांहों में,
भर दे रे श्याम झोली भरदे।।



​भरदे रे श्याम झोली भरदे,

भरदे, ना बहला ओ बातों में,
ना बहला ओ, बातों में।।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

संकट ने घेरा है आज तेरा राम पुकारे रे भजन लिरिक्स

संकट ने घेरा है आज तेरा राम पुकारे रे आजा मेरे हनुमान भजन लिरिक्स

संकट ने घेरा है, आज तेरा राम पुकारे रे, आजा मेरे हनुमान, भाई की मूरछा को तोड़के, प्राण बचा ले रे, आजा मेरे हनुमान।। तर्ज – नफ़रत की दुनिया को…

मेरा खाटू वाला मेरा इकलौता रिश्तेदार है भजन लिरिक्स

मेरा खाटू वाला मेरा इकलौता रिश्तेदार है भजन लिरिक्स

मेरा खाटू वाला, मेरा इकलौता रिश्तेदार है, अपने झूठे पराए झूठे, अपने झूठे पराए झूठे, झूठा ये संसार है, मेरा खाटु वाला, मेरा इकलौता रिश्तेदार है।। जन्म लिया है जबसे…

बाबा तेरी किरपा से साँसे मेरी चलती है भजन लिरिक्स

बाबा तेरी किरपा से साँसे मेरी चलती है भजन लिरिक्स

बाबा तेरी किरपा से, साँसे मेरी चलती है, बाबा तेरी कृपा से, साँसे मेरी चलती है।। तू है तो मेरा जीवन, चिड़ियों सा चहकता है, फूलो सा हँसता है, कलियो…

जो तू मिटाना चाहे जीवन की तृष्णा अनूप जलोटा भजन लिरिक्स

जो तू मिटाना चाहे जीवन की तृष्णा अनूप जलोटा भजन लिरिक्स

जो तू मिटाना चाहे, जीवन की तृष्णा, जो तू मिटाना चाहे, जीवन की तृष्णा, सुबह शाम बोल बन्दे, कृष्णा कृष्णा कृष्णा, सुबह शाम बोल बन्दे, कृष्णा कृष्णा कृष्णा।। कृष्ण नाम…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

5 thoughts on “​भरदे रे श्याम झोली भरदे ना बहला ओ बातों में भजन लिरिक्स”

  1. जय श्री श्याम श्याम बाबा के चरणों में मेरा नमस्कार

    Reply

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे