बनेंगे सारे बिगड़े काम प्रभु श्री राम को पूजो लिरिक्स

बनेंगे सारे बिगड़े काम,
प्रभु श्री राम को पूजो,
यही विष्णु यही घनश्याम,
प्रभु श्री राम को पूजो।bd।



ना होगी धुप की चिंता,

ना कोई भी फिकर होगी,
सुहानी होगी सुबहो शाम,
प्रभु श्री राम को पूजो।bd।



बनो हनुमान के जैसा,

प्रभु श्री राम में तुझको,
नज़र आएँगे चारो धाम,
प्रभु श्री राम को पूजो।bd।



वो कल नल नील केवट और,

विभीषण सा तुम्हारा भी,
जगत में होगा ऊँचा नाम,
प्रभु श्री राम को पूजो।bd।



अयोध्या में गया जो भी,

वही कहता है ‘सुर’ सबसे,
मिलेगा चित्त को आराम,
Bhajan Diary Lyrics,
प्रभु श्री राम को पूजो।bd।



बनेंगे सारे बिगड़े काम,

प्रभु श्री राम को पूजो,
यही विष्णु यही घनश्याम,
प्रभु श्री राम को पूजो।bd।

गायक – कमलेश उपाध्याय हरिपुरी।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

रघुवर जी थारी सूरत प्यारी लागे म्हारा राम भजन लिरिक्स

रघुवर जी थारी सूरत प्यारी लागे म्हारा राम भजन लिरिक्स

रघुवर जी थारी सूरत, प्यारी लागे म्हारा राम, उमराव बन्ना सूरत प्यारी, लागे मोरा श्याम।bd। शीश किलंगी पागड़ी, रत्न जड़ित सिर पैंच, कुण्डल झलकत कान में, ले सबको मन खैंच,…

बांके नयन रतनार हो सखि मनवा के मोहे लिरिक्स

बांके नयन रतनार हो सखि मनवा के मोहे लिरिक्स

बांके नयन रतनार हो, सखि मनवा के मोहे, शोभेलें अवध कुमार हो, सखि मनवा के मोहे।। नील कमल सम श्याम शरीरा, चितवन की लागी कटार हो, सखि मनवा के मोहे,…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे