राम भगत हनुमान बालाजी मेरे घर आना भजन लिरिक्स

राम भगत हनुमान बालाजी मेरे घर आना भजन लिरिक्स @ bhajandiary.com

राम भगत हनुमान,
बालाजी मेरे घर आना,
बिल्कुल बगल में मकान,
बालाजी मेरे घर आना,
राम भगत हनूमान,
बालाजी मेरे घर आना।।



बाबा थारे पैर मेरे,

घर पड़ जाए,
तेरा मेरा मेरा तेरा,
प्रेम बढ़ जाए,
एक बार बनके मेहमान,
बालाजी मेरे घर आना,
राम भगत हनूमान,
बालाजी मेरे घर आना।।



आज सारी रात बाबा,

भजन सुनाएँगे,
नाचेंगे झूम झूम,
तुझको मनाएँगे,
रख लो ग़रीबों का भी मान,
बालाजी मेरे घर आना,
राम भगत हनूमान,
बालाजी मेरे घर आना।।



भक्तो की अर्जी पे,

मोहर लगाओ,
संकट मिटाओ जरा,
दर्शन दिखाओ,
तुमसे है मेरी पहचान,
बालाजी मेरे घर आना,
राम भगत हनूमान,
बालाजी मेरे घर आना।।



आज सारी रात बाबा,

बज़ेगी शहनाई,
ज्योति जगेगी और,
बटेगी मिठाई,
कर दो हमारा कल्याण,
बालाजी मेरे घर आना,
राम भगत हनूमान,
बालाजी मेरे घर आना।।



राम भगत हनुमान,

बालाजी मेरे घर आना,
बिल्कुल बगल में मकान,
बालाजी मेरे घर आना,
राम भगत हनूमान,
बालाजी मेरे घर आना।।

गायक – रामअवतार जी शर्मा।


Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.
error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे