बालाजी को सुमिरन कर ले भजन लिरिक्स

बालाजी को सुमिरन कर ले,
तो काम थारो हो जासी,
भक्ति को जोर लगा ले रे,
वरना पाछे पछतासी,
बालाजी को सुमिरण कर ले,
तो काम थारो हो जासी।bd।
balaji ko sumiran kar le lyrics
तर्ज – तेरे चेहरे में वो जादू है।



तू तो मस्ती में खोयो रे,

तू तो जी भर के सोयो रे,
थारो काम नहीं होयो रे,
पक्को जोर तू नाही लगायो,
भक्ति को तू जोर लगा ले,
थोड़ी मजबूती तो ल्या रे,
नहीं तो यमड़ो जूता मारे,
वो तो पुछेलो के ल्यायो,
कर ले तू बाला से यारी,
थारी टल जासी रे फांसी,
थारी टल जासी रे फांसी,
बालाजी को सुमिरण कर ले,
तो काम थारो हो जासी।bd।



के है बेटो के है नारी,

के कर लेसी रिश्तेदारी,
झूठी दुनियादारी सारी,
भाया कोई नहीं है थारो,
थारी कोठ्या महल अटारी,
रह जासी रे अठै ही सारी,
कर ले आगे की तैयारी,
तेने ले जासी बिणजारो,
बस नाम सहारो ही सांचो,
परलोक में काम वो आसी,
परलोक में काम वो आसी,
बालाजी को सुमिरण कर ले,
तो काम थारो हो जासी।bd।



बालाजी को सुमिरन कर ले,

तो काम थारो हो जासी,
भक्ति को जोर लगा ले रे,
वरना पाछे पछतासी,
बालाजी को सुमिरण कर ले,
तो काम थारो हो जासी।bd।

गायक – मुकेश बागड़ा जी।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

इतनी शौहरत ना दे कहीं बहक ना मैं जाऊँ भजन लिरिक्स

इतनी शौहरत ना दे कहीं बहक ना मैं जाऊँ भजन लिरिक्स

इतनी शौहरत ना दे, कहीं बहक ना मैं जाऊँ, चाहता हूँ तेरी चौखट, कुछ और ना मैं चाहूँ।। तर्ज – दिलदार कन्हैया ने। तर्ज – बचपन की मोहब्बत को। फूलों…

उसे आना पड़ेगा खाटू में दोबारा लिरिक्स

उसे आना पड़ेगा खाटू में दोबारा लिरिक्स

ऐसा है हारे का सहारा, लगता है सबसे ही प्यारा, जिसने इसे निहारा, उसे आना पड़ेगा, खाटू में दोबारा।। तर्ज – तेरा साथ है कितना प्यारा। खाटू के दरबार में,…

ओ जाने वाले रघुवीर को प्रणाम हमारा कह देना भजन लिरिक्स

ओ जाने वाले रघुवीर को प्रणाम हमारा कह देना भजन लिरिक्स

ओ जाने वाले रघुवीर को, प्रणाम हमारा कह देना प्रणाम हमारा कह देना, सीताराम हमारा कह देना ॥॥ तर्ज – दिल लूटने वाले जादूगर श्री राम की माता कौशल्या, और…

खाटू आने को एक प्रेमी आपका तरसता है भजन लिरिक्स

खाटू आने को एक प्रेमी आपका तरसता है भजन लिरिक्स

जाने वाले एक संदेशा, सांवरे से कह देना, खाटू आने को एक प्रेमी, आपका तरसता है, याद में तुम्हारी बाबा, रोता और बिलखता है, खाटू आनें को एक प्रेमी, आपका…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे