बहारो फूल बरसाओ मेरे गुरुदेव आये है भजन लिरिक्स

बहारो फूल बरसाओ मेरे गुरुदेव आये है,
मेरे गुरुदेव आये है,
भक्ति के फूल बरसाओ मेरे गुरुदेव आये है,
मेरे गुरुदेव आये है।।

तर्ज – बहारो फूल बरसाओ।



जिधर को नजर जाती है,

नज़ारे है नज़ारे है,
श्री गुरुदेव के चरणों में,
सहारे है सहारे है,
गुनाहों तुम ना शर्माओ,
ये बक्षन हारे आए है,
ये बक्षन हारे आए है,
बहारो फूल बरसाओ मेरे गुरुदेव आये हैं,
मेरे गुरुदेव आये है।।



गुरु ब्रम्हा गुरु विष्णु,

गुरु ही महेश है मेरे,
गुरु स्वामी गुरु मालिक,
गुरु देवता है बस मेरे,
चरण रज शीश पे लगाओ,
मेरे गुरुदेव आये है,
मेरे गुरुदेव आये है,
बहारो फूल बरसाओ मेरे गुरुदेव आये हैं,
मेरे गुरुदेव आये है।।



मुकद्दर आजमाना है,

यहाँ पर आजमा देखो,
ये किस्मत को बदल देंगे,
इन्हे अपना करके देखो,
ये झोलियाँ पल में भर देंगे,
ये दया भंडार आए है,
दया भंडार आए है,
बहारो फूल बरसाओ मेरे गुरुदेव आये हैं,
मेरे गुरुदेव आये है।।



बहारो फूल बरसाओ मेरे गुरुदेव आये है,

मेरे गुरुदेव आये है,
भक्ति के फूल बरसाओ मेरे गुरुदेव आये है,
मेरे गुरुदेव आये है।।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

गणपति अपने गाँव चले कैसे हमको चैन पड़े भजन लिरिक्स

गणपति अपने गाँव चले कैसे हमको चैन पड़े भजन लिरिक्स

गणपति अपने गाँव चले, कैसे हमको चैन पड़े।। गणपति बप्पा मोरया, पूढच्या वर्षी लवकर या, मोरया रे, बप्पा मोरया रे, मोरया रे, बप्पा मोरया रे।। गणपति अपने गाँव चले, कैसे…

ना पुष्पों के हार ना सोने के दरबार भजन लिरिक्स

ना पुष्पों के हार ना सोने के दरबार भजन लिरिक्स

ना पुष्पों के हार, ना सोने के दरबार, ना चाँदी के श्रृंगार, श्याम तो प्रेम के भूखे है, श्याम तो प्रेम के भूखे है, मन में साँचा प्यार, और सीधा…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

1 thought on “बहारो फूल बरसाओ मेरे गुरुदेव आये है भजन लिरिक्स”

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे