बाबा महाकाल तेरा सारा जग दीवाना है लिरिक्स

बाबा महाकाल तेरा,
सारा जग दीवाना है,
मैं भी दर पे आया हूँ,
छोड़कर जमाना है।।

तर्ज – तुम तो ठहरे।



दर्श मुझको दे देना,

आस ये लगी दिल में,
दर्श मैंने माँगा है,
माँगा ना खजाना है,
बाबा महांकाल तेरा,
सारा जग दीवाना है।।



बाबा तीनो लोको में,

तेरा लोक है भारी,
महाकाल लोक तेरा,
सबसे सुहाना है,
बाबा महांकाल तेरा,
सारा जग दीवाना है।।



आके तेरी चौखट पे,

‘प्रेमी’ हो गया पागल,
महाकाल मंदिर में,
अब मेरा ठिकाना है,
बाबा महांकाल तेरा,
सारा जग दीवाना है।।



बाबा महाकाल तेरा,

सारा जग दीवाना है,
मैं भी दर पे आया हूँ,
छोड़कर जमाना है।।

गायक – शुभम प्रजापत।
7999733255


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

मुझे नौकर रखले दादी झुंझनू धाम में भजन लिरिक्स

मुझे नौकर रखले दादी झुंझनू धाम में भजन लिरिक्स

कुछ और नहीं मैं आया तुमसे मांगने, मुझे नौकर रखले दादी झुंझनू धाम में, तू लगा मुझे तेरी सेवा के काम में, झुंझनू धाम में, झुंझनू धाम में, कुछ और…

मुझे बेटा कहकर बुलाना पड़ेगा भजन लिरिक्स

मुझे बेटा कहकर बुलाना पड़ेगा भजन लिरिक्स

मुझे बेटा कहकर बुलाना पड़ेगा, जब जब पुकारू बाबा, देने सहारा तुमको आना पड़ेगा।। तर्ज – जो वादा किया वो। कदम डगमगाए तो, सहारा भी दोगे, भटकने लगूँगा तो, इशारा…

भोले बाबा की गौरा बनी रे जोगनिया भजन लिरिक्स

भोले बाबा की गौरा बनी रे जोगनिया भजन लिरिक्स

भोले बाबा की गौरा बनी रे जोगनिया, प्यासे पिया को लेने चली पनिया, गौरा बनी रे जोगनिया, भोले बाबा की गौरा बनी रे जोगनिया।। चलते चलते मन गौरा का, यहाँ…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे