बाबा कर दो कृपा,
अपने इस दास पे,
श्यामा कर दो कृपा,
अपने इस दास पे,
एक तुम ही तो हो,
बस मेरे ख़ास रे तेरी आस रे,
बाबा कर दों कृपा,
अपने इस दास पे।।
तर्ज – चलो भोले बाबा के द्वारे।
सूने मन में मेरे,
कोई आहट नहीं,
तेरे दर्श बिना,
कोई चाहत नहीं,
बाबा तुमसे छुपे है,
क्या हालात रे हालात रे,
बाबा कर दों कृपा,
अपने इस दास पे,
श्यामा कर दो कृपा,
अपने इस दास पे।।
मेरे मोती से आंसू,
की लाज रखो,
दास के सर पे,
प्यार से हाथ रखो,
दिल ये मेरा पुकारे,
तू आ सांवरे तू आ सांवरे,
बाबा कर दों कृपा,
अपने इस दास पे,
श्यामा कर दो कृपा,
अपने इस दास पे।।
तेरी चौखट से बढ़कर,
ना कुछ चाहिए,
‘चंदा’ श्याम चरण की,
हाँ रज चाहिए,
‘आमिर’ गाके बताये,
ये बात रे ये बात रे,
बाबा कर दों कृपा,
अपने इस दास पे,
श्यामा कर दो कृपा,
अपने इस दास पे।।
बाबा कर दो कृपा,
अपने इस दास पे,
श्यामा कर दो कृपा,
अपने इस दास पे,
एक तुम ही तो हो,
बस मेरे ख़ास रे तेरी आस रे,
बाबा कर दों कृपा,
अपने इस दास पे।।
Singer – Aamir Ali









dhnywad bhaiya me is bhajan ki tlash me tha