अंजनीसुत केसरी नंदन ने श्री राम के कारज सारे है लिरिक्स

अंजनीसुत केसरी नंदन ने,
श्री राम के कारज सारे है,
सम्पूर्ण रामायण साक्षी है,
पग पग पे संकट टारे है,
अंजनीसुत केसरीनंदन ने,
श्री राम के कारज सारे है।bd।

तर्ज – बाबुल की दुआएं।



नारायण राम अवतार लिए,

पृथ्वी का पाप मिटाने को,
शिव रूद्र रूप धारे हनुमत,
श्री राम को पथ दर्शाने को,
सेवक का स्थान लिए हनुमत,
नारायण संग पधारे है,
सम्पूर्ण रामायण साक्षी है,
पग पग पे संकट टारे है,
अंजनीसुत केसरीनंदन ने,
श्री राम के कारज सारे है।bd।



शिव भक्त थे कौशल नंदन,

हनुमत उनके आराधक थे,
लंकापति रावण महाबली,
कैलाशपति का साधक था,
अभिमान रूपी उस दानव को,
श्री राम सहित संघारे है,
सम्पूर्ण रामायण साक्षी है,
पग पग पे संकट टारे है,
अंजनीसुत केसरीनंदन ने,
श्री राम के कारज सारे है।bd।



वानर का रूप धरा कपि ने,

राजाओं सा श्रृंगार लिया,
जब भी दानव शक्ति उभरी,
बल कौशल से संघार किया,
श्री राम के नैनो की ज्योति,
रघुवर के प्राण पियारे है,
सम्पूर्ण रामायण साक्षी है,
पग पग पे संकट टारे है,
अंजनीसुत केसरीनंदन ने,
श्री राम के कारज सारे है।bd।



इसको विधना का लेख कहूं,

या ईश्वर की लीला मानु,
है राम का नाम बड़ा जग में,
मैं तो केवल इतना जानु,
इसलिए ही तो कपिराज सदा,
श्री राम ही राम उचारे है,
सम्पूर्ण रामायण साक्षी है,
पग पग पे संकट टारे है,
Bhajan Diary Lyrics,
अंजनीसुत केसरीनंदन ने,
श्री राम के कारज सारे है।bd।



अंजनीसुत केसरी नंदन ने,

श्री राम के कारज सारे है,
सम्पूर्ण रामायण साक्षी है,
पग पग पे संकट टारे है,
अंजनीसुत केसरीनंदन ने,
श्री राम के कारज सारे है।bd।

Singer – Rajendra Jain


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

जाके सिर पर हाथ म्हारे श्याम धणी को होवे हैं भजन लिरिक्स

जाके सिर पर हाथ म्हारे श्याम धणी को होवे हैं भजन लिरिक्स

जाके सिर पर हाथ, म्हारे श्याम धणी को होवे हैं, जाँके सिर पर हाथ, जाँके सिर पर हाथ, म्हारे श्याम धनी को होवे हैं, वांको बाल ना बाँको होवे हैं,…

देवता भी स्वार्थी थे दौड़े अमृत के लिए भजन लिरिक्स

देवता भी स्वार्थी थे दौड़े अमृत के लिए भजन लिरिक्स

देवता भी स्वार्थी थे, दौड़े अमृत के लिए, हम सदा उनको भजेंगे, जो जहर हंस के पिए, हम नमन उनको करेंगे, जो जहर हंस के पिए।। तर्ज – हर करम…

जब जब इनके भक्तों पे कोई संकट आता है भजन लिरिक्स

जब जब इनके भक्तों पे कोई संकट आता है भजन लिरिक्स

जब जब इनके भक्तों पे, कोई संकट आता है, मेरा लाल लंगोटे वाला, पल में दौड़ा आता है।। जिसके घर में जलती है, बजरंगबली की ज्योति, उसके घर में किसी…

​भरदे रे श्याम झोली भरदे ना बहला ओ बातों में भजन लिरिक्स

​भरदे रे श्याम झोली भरदे ना बहला ओ बातों में भजन लिरिक्स

​भरदे रे श्याम झोली भरदे, भरदे, ना बहला ओ बातों में, ना बहला ओ, बातों में।। तर्ज – रिमझिम के गीत सावन गाए। नादान है अनजान हैं, श्याम तू ही मेरा…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे