अंजनी के लाल हो तुम भक्त हो सियाराम के भजन लिरिक्स

अंजनी के लाल हो तुम,
भक्त हो सियाराम के,
ऐसे हो तुम दाता दयालु,
जग के पालन हार हो,
अंजनी के लाल हों तुम,
भक्त हो सियाराम के।।



जागते सोते कभी भी,

मै तुम्हे भूलू नही,
जागते सोते कभी भी,
मै तुम्हे भूलू नही,
निशदिन हम तुमको ही ध्याये,
ऐ मेरे बजरंगबली,
अंजनी के लाल हो तुम,
भक्त हो सियाराम के।।



भर रहा धन धान से तू,

सबके ही परिवार को,
भर रहा धन धान से तू,
सबके ही परिवार को,
एक तुम थकते नहीं हो,
ऐसी तुम सरकार हो,
अंजनी के लाल हो तूम,
भक्त हो सियाराम के।।



जप रहे तेरा नाम पंछी,

गीत गाती है पवन,
जप रहे तेरा नाम पंछी,
गीत गाती है पवन,
रंग रहे रंगो से जग को,
ऐसे रचना कार हो,
अंजनी के लाल हो तूम,
भक्त हो सियाराम के।।



जिंदगी की नांव मैने,

सौंप दी तेरे हाथ में,
जिंदगी की नांव मैने,
सौंप दी तेरे हाथ में,
तुम डुबाओ या तिरावो,
तुम ही केवट हार हो,
अंजनी के लाल हों तुम,
भक्त हो सियाराम के।।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

हे राम भक्त हनुमान जी मुझे ऐसी भक्ति दो लिरिक्स

हे राम भक्त हनुमान जी मुझे ऐसी भक्ति दो लिरिक्स

हे राम भक्त हनुमान जी, मुझे ऐसी भक्ति दो, चरणों की सेवा कर सकूँ, प्रभु ऐसी शक्ति दो, हे राम भक्त हनुमान जी।bd। कारज सवारन राम के, अवतार तुम लहे,…

इनके मन में है राम बसे इनको तो किसी की खबर नहीं लिरिक्स

इनके मन में है राम बसे इनको तो किसी की खबर नहीं लिरिक्स

इनके मन में है राम बसे, इनको तो किसी की खबर नहीं।। तर्ज – दिल लूटने वाले। श्री राम की पूजा करते है, श्री राम की सेवा करते है, श्री…

कहने को भक्त करोड़ो है श्री राम भक्त सबसे आला भजन लिरिक्स

कहने को भक्त करोड़ो है श्री राम भक्त सबसे आला भजन लिरिक्स

कहने को भक्त करोड़ो है, श्री राम भक्त सबसे आला, मेहन्दीपुर घाटे वाला वो, मेरा महावीर बजरंगबाला, कहने को भक्त करोड़ो है, श्री राम भक्त सबसे आला।। तर्ज – दुनिया…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे