आयो है जन्मदिन खाटू के प्यारे बाबा श्याम को लिरिक्स

आयो है जन्मदिन,
खाटू के प्यारे बाबा श्याम को,
देंगे मिलकर आज बधाई,
हम अपने श्री श्याम को,
आयो हैं जन्मदिन,
खाटू के प्यारे बाबा श्याम को।।



सजा दिया दरबार श्याम का,

फूलों और गुब्बारों से,
बागो में सज धज कर बैठे,
बाबा म्हारे शान से,
बाबा को कहीं नज़र ना लागे,
काजल टीका वार दो,
आयो हैं जन्मदिन,
खाटू के प्यारे बाबा श्याम को।।



ढोल बजे मृदंग बजे और,

बाज रहे ढप चंग,
बाबा के संग नाचेंगे हम,
होकर मस्त मलंग,
केक खिलाएं और मिठाई,
श्याम धनी सरकार को,
आयो हैं जन्मदिन,
खाटू के प्यारे बाबा श्याम को।।



कार्तिक शुक्ल पक्ष में जन्मे,

मोरवी लाल हमारे है,
कलयुग के अवतारी बाबा,
हारे के वो सहारे है,
‘संजय दीप’ अपने भजनो से,
रिझा रहे बाबा श्याम को,
आयो हैं जन्मदिन,
खाटू के प्यारे बाबा श्याम को।।



आयो है जन्मदिन,

खाटू के प्यारे बाबा श्याम को,
देंगे मिलकर आज बधाई,
हम अपने श्री श्याम को,
आयो हैं जन्मदिन,
खाटू के प्यारे बाबा श्याम को।।

Singer – Sanjay Deep


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

लिखा है खत में तुझे अपने दिल की बात भजन लिरिक्स

लिखा है खत में तुझे अपने दिल की बात भजन लिरिक्स

लिखा है खत में तुझे, अपने दिल की बात, हे श्याम संभालो आकर, हे श्याम संभालो आकर, है लाज तुम्हारे हाथ, लिखा हैं खत में तुझें, अपने दिल की बात।।…

कन्हैया ने बुलाया है चलो बुलावा आया है लिरिक्स

कन्हैया ने बुलाया है चलो बुलावा आया है लिरिक्स

चलो बुलावा आया है, कन्हैया ने बुलाया है, चलो बुलावा आया है, कन्हैया ने बुलाया हैं, हो.. वृंदावन की कुंज गलिन का, सपना मुझे क्या खूब आया है, चलो बुलावा…

तुमसे मिलने को ऐ मुरली वाले सोना जाधव भजन लिरिक्स

तुमसे मिलने को ऐ मुरली वाले सोना जाधव भजन लिरिक्स

तुमसे मिलने को ऐ मुरली वाले, दिल के अरमा मचलने लगे हैं, जैसे जल के बिना तड़पे मछली, हम भी वैसे तड़पने लगे हैं।। बात कुछ तो है तुझमे बिहारी,…

खाटू बुलाले सांवरिया मेरा मन घबराये रे भजन लिरिक्स

खाटू बुलाले सांवरिया मेरा मन घबराये रे भजन लिरिक्स

बाबा मुझको दर पे बुलाले, अब तो मुझसे रहा ना जाए, प्रेमी तुझको दिल से तो आवाज़ लगाए रे, खाटू बुलाले सांवरिया मेरा मन घबराये रे, ग्यारस बीते महीने बीते…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे