आया शिवरात्रि त्यौहार चलो रे शिव वंदन करे

आया शिवरात्रि त्यौहार,
चलो रे शिव वंदन करे,
वंदन करे अभिनंदन करे,
आया शिवरात्रि त्यौहार,
चलो रे शिव वंदन करे।।



आज है गौरी शिव जागरण,

शिव रात्रि पर्व मनाओ सखी,
श्री गौरी शंकर का दर्शन,
करने शिवालय आओ सखी,
आओ कर दे शिव श्रृंगार,
चलो रे शिव पूजन करे,
वंदन करे अभिनंदन करे,
आया शिव-रात्रि त्यौहार,
चलो रे शिव वंदन करे।।



शिव शिव जपता मनवा हमारा,

ध्यान में शिव साकार,
बारात आई शिव शंकर की,
भुत प्रेत नाचे करते जयकार,
शिव दूल्हा बने करतार,
चलो रे शिव पूजन करे,
वंदन करे अभिनंदन करे,
आया शिव-रात्रि त्यौहार,
चलो रे शिव वंदन करे।।



थाली चन्दन फूल रखा,

हाथों में ले लो गंगा जली,
अभिषेक शंकर जी का करो,
पुष्पांजलि करो दीपांजलि,
व्रत कर लो त्याग आहार,
चलो रे शिव पूजन करे,
वंदन करे अभिनंदन करे,
आया शिव-रात्रि त्यौहार,
चलो रे शिव वंदन करे।।



शिव जी को पूजे विष्णु जी ब्रम्हा,

शिव का है ये संसार,
शिव के बिना नहीं सृष्टि की रचना,
भक्तो करो मन से जय जयकार,
तार देंगे तारणहार,
चलो रे शिव पूजन करे,
वंदन करे अभिनंदन करे,
आया शिव-रात्रि त्यौहार,
चलो रे शिव वंदन करे।।



आया शिवरात्रि त्यौहार,

चलो रे शिव वंदन करे,
वंदन करे अभिनंदन करे,
आया शिवरात्रि त्यौहार,
चलो रे शिव वंदन करे।।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

मेरे भोले के दरबार में सबका खाता है भजन लिरिक्स

मेरे भोले के दरबार में सबका खाता है भजन लिरिक्स

मेरे भोले के दरबार में सबका खाता है, जितना तेरे भाग्य में लिखा उतना ही पाता है, मेरे भोले के दरबार में सबका खाता है, शिव लहरी के दरबार में…

हे शिव भोले भंडारी मैं आया शरण तिहारी लिरिक्स

हे शिव भोले भंडारी मैं आया शरण तिहारी लिरिक्स

हे शिव भोले भंडारी, मैं आया शरण तिहारी, हे शिव भोलें भंडारी, मैं आया शरण तिहारी।। बाघम्बर तेरे अंग पर सोहे, हाथ में तिरशूल भारी, भूत पिशाच नृत्य करे संग…

करूं वंदना करूं मैं महाकाल की भजन लिरिक्स

करूं वंदना करूं मैं महाकाल की भजन लिरिक्स

करूं वंदना करूं मैं महाकाल की, मेरे उज्जैन के राजा महाकाल की।। शिव की पूजा करूँ ध्यान शिव का धरूँ, शिव के चरणों में जीवन ये अर्पण करूं, बनू जोगन…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे