आओ गणपति म्हारे दरबार में बाबा बैठे सं भक्त इंतजार में

आओ गणपति म्हारे दरबार में,
बाबा बैठे सं भक्त इंतजार में।।



भक्तों ने दरबार सजाया,

देखो गणपत आ कं ने-2,
सब देवों संग पुजे जाते,
पहलम ध्यान लगा कं ने-2,
सब तं न्यारे बाबा परिवार में,
बाबा बैठे सं भक्त इंतजार में।।



पान चढै और फुल चढै,

तेरे मोदक सब तं न्यारे हो-2,
तुम गौरा के लाल हो बाबा,
शिव के राजदुलारे हो-2,
सब तं सिम्पल राजी ना सिंगार में,
बाबा बैठे सं भक्त इंतजार में।।



सब देवों मे अलग हो बाबा,

मोहनी सुरत भोली हो-2,
बांझन को तुं लाल देवः,
निर्धन की भरता झोली हो-2,
सुरज रोहटिया खो गया तेरे प्यार में,
बाबा बैठे सं भक्त इंतजार में।।



आओ गणपति म्हारे दरबार में,

बाबा बैठे सं भक्त इंतजार में।।

गायक – मुकेश शर्मा।
प्रेषक – प्रेषक – राकेश कुमार जी।
खरक जाटान (रोहतक)
9992976579


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

रोती रोती गऊ माता बोली भजन लिरिक्स

रोती रोती गऊ माता बोली भजन लिरिक्स

रोती रोती गऊ माता बोली, आंख्या में पानी आया हो राम, भूखी प्यासी तेरी गायें रोए, कैसी अनोखी तेरी माया ओ राम, रोती रोती गऊँ माता बोली, आंख्या में पानी…

खटक मेरे बाबा की बाबा की हे मैं दौड़ी दौड़ी आई

खटक मेरे बाबा की बाबा की हे मैं दौड़ी दौड़ी आई

खटक मेरे बाबा की बाबा की, हे मैं दौड़ी दौड़ी आई।। बालाजी मेरे नहालो ने, नहालो ने, मैं गंगा जल भर लयाई, बालाजी मेरे नहाए रहे, नहाए रहे, मैं फुली…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे