आना है तो आ राह में कुछ फेर नहीं है भजन लिरिक्स

आना है तो आ राह में कुछ फेर नहीं है भजन लिरिक्स
विविध भजन

आना है तो आ राह में कुछ फेर नहीं है,
भगवान के घर देर है अन्धेर नहीं है।।



जब तुझसे न सुलझे तेरे उलझे हुये धंधे,

भगवान के इंसाफ पे सब छोड़ दे बंदे,
खुद ही तेरी मुश्किल को वो आसान करेगा,
जो तू नहीं कर पाया तो भगवान करेगा,
आना हैं तो आ राह मे कुछ फेर नहीं है,
भगवान के घर देर है अन्धेर नहीं है।।



कहने की ज़रूरत नहीं आना ही बहुत है,

इस दर पे तेरा शीश झुकाना ही बहुत है,
जो कुछ है तेरे दिल में वो सब उसको खबर है,
बन्दे तेरे हर हाल पे मालिक की नज़र है,
आना हैं तो आ राह मे कुछ फेर नहीं है,
भगवान के घर देर है अन्धेर नहीं है।।



बिन मांगे भी मिलती हैं यहाँ मन की मुरादें,

दिल साफ हो जिनका वो यहाँ आ के सदा दें,
मिलता है जहाँ न्याय वो दरबार यही है,
संसार की सबसे बड़ी सरकार यही है,
आना हैं तो आ राह मे कुछ फेर नहीं है,
भगवान के घर देर है अन्धेर नहीं है।।



आना है तो आ राह में कुछ फेर नहीं है,

भगवान के घर देर है अन्धेर नहीं है।।

Singer – Mohammad Rafi
Sent By – Rishi raj vyas
+919672785600


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे