आ जाओ ना बाईसा मेरे मकान में लिरिक्स

आ जाओ ना बाईसा,
मेरे मकान में,
थारी छम छम पायल बाजे,
सारे जहान में,
आ जाओ न बाईसा।।

तर्ज – अफसाना लिख रही हूँ।



थारी पायल की छम छम से,

गणनायक आ गये,
गणेश जी आ गये,
रिद्धि सिद्धि संग लेके,
मेरे मकान में,
थारी छम छम पायल बाजे,
सारे जहान में,
आ जाओ न बाईसा।।



थारी पायल की छम छम से,

भोले जी आ गये,
शंकर जी आ गये,
माँ पार्वती को लेके,
मेरे मकान में,
थारी छम छम पायल बाजे,
सारे जहान में,
आ जाओ न बाईसा।।



थारी पायल की छम छम से,

कान्हा जी आ गये,
कृष्णा जी आ गये,
राधा रुक्मण संग लेके,
मेरे मकान में,
थारी छम छम पायल बाजे,
सारे जहान में,
आ जाओ न बाईसा।।



आ जाओ ना बाईसा,

मेरे मकान में,
थारी छम छम पायल बाजे,
सारे जहान में,
आ जाओ न बाईसा।।

गायक – श्री अनिल लाटा कलकत्ता।
लेखक / प्रेषक – दिलीप सिंह सिसोदिया ‘दिलबर’।
9907023365


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

चलेगी नैया तेरी बिन पतवार बाबोसा भजन लिरिक्स

चलेगी नैया तेरी बिन पतवार बाबोसा भजन लिरिक्स

चलेगी नैया तेरी बिन पतवार, के करले बाबोसा पे तू ये एतबार, के करते है वो भक्तो की नैया पार, बाबोसा उनका नाम है।। तर्ज – किसी की मुस्कराहटों पे।…

पुकारो दिल से वो दौड़े आयेंगे बाबोसा भजन लिरिक्स

पुकारो दिल से वो दौड़े आयेंगे बाबोसा भजन लिरिक्स

जय बाबोसा जय बाबोसा, जय बाबोसा जय बाबोसा, पुकारो दिल से, वो दौड़े आयेंगे, ये एतबार है हमें, जय बाबोसा जय बाबोसा, जय बाबोसा जय बाबोसा।। तर्ज – ओ साहिबा…

जहाँ बाबोसा का बसेरा वो चुरूधाम भजन लिरिक्स

जहाँ बाबोसा का बसेरा वो चुरूधाम

जहाँ बाबोसा का बसेरा, वहाँ सुखों का होता सवेरा, इनकी शरण में आते ही, मिट जाता गम का अंधेरा, जो खोया है वो पायेगा, जिन्दगी में तू द्वार तो आ,…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे