पावन राम कथा की,
कुछ बात होते ही,
आते है बजरंगी,
शुरुआत होते ही,
छंद चौपाई दोहे,
कुछ पाठ होते ही,
आते हैं बजरंगी,
शुरुआत होते ही।।
भक्तों के हृदय में बसकर,
मस्त मगन हो जाते है,
श्री राम की चर्चा सुनकर,
सुध बुध वो खो जाते है,
जय श्री राम के जयकारे,
एक साथ होते ही,
आते हैं बजरंगी,
शुरुआत होते ही।।
लगता है पहरे देते है,
घूम घुमके हवाओं में,
हनु का होना लगता है,
धरती पर दसों दिशाओं में,
मंदिर की ज्योति में बसते,
रात होते ही,
आते हैं बजरंगी,
शुरुआत होते ही।।
अनुपम कीर्ति है इनकी,
श्री राम जी के दुलारे है,
रोम रोम में राम है इनके,
राम के ही गुण सारे है,
मर्यादा श्री राम का,
एहसास होते ही,
आते हैं बजरंगी,
शुरुआत होते ही।।
पावन राम कथा की,
कुछ बात होते ही,
आते है बजरंगी,
शुरुआत होते ही,
छंद चौपाई दोहे,
कुछ पाठ होते ही,
आते हैं बजरंगी,
शुरुआत होते ही।।
Singer – Rohit Tiwari Baba
Lyrics – Dhaneshvar Prasad (Purodha Ji)








