सुनले सांवरे,
सांवरे सुन ले सांवरे,
अर्जी लगा लगा के थक गया,
कब सुनोगे श्याम मेरी,
दास तेरा जो हार गया तो,
हार होंगी फिर श्याम तेरी,
ओ सुनले श्याम सांवरे,
ओ सुनले श्याम सांवरे,
सुनले अर्जी सांवरे,
सुनले श्याम सांवरे।।
हारें के सहारे हो,
मेरे श्याम सांवरे,
दुनिया का सताया हूँ,
मेरे श्याम सांवरे,
तुझपे ही विश्वास है मुझको,
मेरे सांवरे,
अटकी कहा है अर्जी मेरी,
मेरे श्याम सांवरे,
हारा खुद से टूटा दिल से,
इक बार मान लो बात मेरी,
दास तेरा जो हार गया तो,
हार होंगी फिर श्याम तेरी।।
क्या क्या जख्म है दिल में,
किसको दिखाऊ मै,
इत्र निशान चूरमा बोलो,
क्या चढ़ाऊ मै,
तुझको मेरे सावरिया,
कैसे रिझाऊ मै,
आँखों से बहते आंसू,
कैसे छुपाऊ मै,
अटके कहा हो शीश के दानी,
पल-पल डूबे नाव मेरी,
दास तेरा जो हार गया तो,
हार होंगी फिर श्याम तेरी।।
सुनलो अर्जी जिद छोड़ो,
तेरे खाटू आऊंगा,
जब तक ना सुनोगे,
अर्जी फिर लगाऊंगा,
मेरे श्याम कृपा अब करदो,
धन्य हो जाऊंगा,
बाबा नहीं सुनेंगे तो,
किसको सुनाऊंगा,
आपके रहते शीश के दानी,
कैसे होंगी हार मेरी,
दास तेरा जो हार गया तो,
हार होंगी फिर श्याम तेरी।।
सुनले सांवरे,
सांवरे सुन ले सांवरे,
अर्जी लगा लगा के थक गया,
कब सुनोगे श्याम मेरी,
दास तेरा जो हार गया तो,
हार होंगी फिर श्याम तेरी,
ओ सुनले श्याम सांवरे,
ओ सुनले श्याम सांवरे,
सुनले अर्जी सांवरे,
सुनले श्याम सांवरे।।
गायक – रमेश सोनी बीकानेर।
8560883485








