इतिहास में हमसे छुपी रही,
संभल की सच्ची कहानी है,
जो खून नहीं खोला सुनके,
वो खून नहीं फिर पानी है,
योगी मोदी के पिछे खड़ा,
हर हिंदू बढ़ चढ़ बोलेगा,
वो कबर से उठके बाबर भी,
श्री हरि हर हरि हर बोलेगा।।
क्या मस्जिद नहीं बन सकती थी,
मेरा मंदिर छोड़के,
कितना भी छुपा लो निकलेगा,
सच धरती खोदके,
इतिहास को हमसे जिसने छुपाया,
राज वह सारे खोलेगा,
वो कबर से उठके बाबर भी,
श्री हरि हर हरि हर बोलेगा।।
है पांच सदी का इंतजार,
श्रीहरि को हम कब पायेंगे,
जैसे अयोध्या में राम मिले,
संभल में हरि भी आएंगे,
है सत्य सनातन मौन समय पर,
खून भी खोलेगा,
वो कबर से उठके बाबर भी,
श्री हरि हर हरि हर बोलेगा।।
यूपी में संभल है जहां,
प्रभु कल्कि रूप में आएँगे,
नैनों में दरश की आस लिए,
हम हरि के दर्शन पायेंगे,
चंदौसी जैसी भक्ति हो,
घर घर से भगवान बोलेगा,
वो कबर से उठके बाबर भी,
श्री हरि हर हरि हर बोलेगा।।
इतिहास में हमसे छुपी रही,
संभल की सच्ची कहानी है,
जो खून नहीं खोला सुनके,
वो खून नहीं फिर पानी है,
योगी मोदी के पिछे खड़ा,
हर हिंदू बढ़ चढ़ बोलेगा,
वो कबर से उठके बाबर भी,
श्री हरि हर हरि हर बोलेगा।।
Singer – Kehar Singh Talwar
8826706372








