जय जय माँ शेरोवाली,
दुष्टो का संहार करो,
आए शरण तुम्हारे मैया,
भक्तो का उद्धार करो।।
छोटी छोटी कन्याओ का,
दर्द कहा ना जाए,
शोषण करते अबलाओ का,
जाये तो ये कहा जाये,
जो रूप है तेरा ही माँ,
उनकी व्यथा सुनले जरा,
मान हरे जो अबलाओ का,
उनका सत्यानाश करो,
आए शरण तुम्हारे मैया,
भक्तो का उद्धार करो।।
गौ माता का कष्ट हरो माँ,
मेहर करो अम्बे रानी,
डगर डगर मे घूम रही,
माँ जो स्वयं है वरदानी,
करुणामई किरपामयी,
माँ गोरजा ममतामयी,
गौ हत्या करने वालो का,
वंश समेत विनाश करो,
आए शरण तुम्हारे मैया,
भक्तो का उद्धार करो।।
जब भी पाप बढा धरती पे,
चंडी बनके आई है,
भक्तो के दुख दूर किये माँ,
करती सदा सहाई है,
गाय कटे औरत लुटे,
ये पाप अब कैसे मिटे,
पाप मिटादो इस धरती से,
मधुरम सा संसार करो,
आए शरण तुम्हारे मैया,
भक्तो का उद्धार करो।।
जय जय माँ शेरोवाली,
दुष्टो का संहार करो,
आए शरण तुम्हारे मैया,
भक्तो का उद्धार करो।।
गायक – कैलाश लाछुड़ा।
9829307315