नवरात्रों में आई भवानी,
ऊंचे भवन से चल के,
खाली झोली भर देती है,
भक्तों की माँ पल में,
माँ आई है,
सिंह पर होकर सवार,
पहाड़ा वाली,
माता खप्पर वाली,
बजरंगी चले,
भैरोनाथ साथ रे,
माँ लाई है,
खुशियां संग अपार,
माँ मेहरों वाली,
माता शेरों वाली,
बजरंगी चले,
भैरोनाथ साथ रे।bd।
लाल चुनरिया लाल चोला,
हाथों से पहनाऊ,
ओ मैया हाथों से पहनाऊ,
कर सोला श्रृंगार भवानी,
तुमको खूब सजाऊं,
ओ मैया तुमको खूब सजाऊं,
हाँ मेरी सेवा करो,
माँ स्वीकार,
पहाड़ा वाली,
माता खप्पर वाली,
बजरंगी चले,
भैरोनाथ साथ रे।bd।
फूलों से तेरा भवन सजाऊँ,
आसन तेरा लगाऊं,
ओ मैया आसन तेरा लगाऊं,
झूला झुलाऊं भेंट चढ़ाऊं,
निश दिन ज्योत जगाऊं,
ओ मैया निश दिन ज्योत जगाऊं,
हो बाजे ढोल,
मजीरे खड़ताल,
पहाड़ा वाली,
माता खप्पर वाली,
बजरंगी चले,
भैरोनाथ साथ रे।bd।
चैत्र महीना और अश्विन में,
आए तेरे नवराते,
घर घर ज्योत जगी है माता,
हो रहे मां जगराते,
साँचा है दरबार तुम्हारा,
साँची जोतों वाली,
मेहर करो माँ मेहरा वाली,
संकट हरने वाली मां,
संकट हरने वाली मां,
संकट हरने वाली मां।bd।
Singer & Lyrics – Radhika Thakur