थाम लो बाबा हाथ,
आसरा तुम्हारा है,
इक तू ही तो हमारा है।।
तर्ज – एक तेरा साथ।
दे दिया है हाथ,
अब तेरे हाथों में,
हमने अपना है,
आनंद ऐसा छाया,
लगे तू ही तू अपना,
दुनिया ये सपना है,
बिन मांगे ही बाबा,
सब कुछ हमने पाया है,
इक तु ही तो हमारा है।।
है बाबा तू मेरा,
बस तू ही तू मेरा,
मैं हूं तेरा टाबरिया,
हारे का सहारा तू,
और जग से हारा मैं,
तू ही मेरा सांवरिया,
वो हारना भूल गया,
जिसका हाथ तूने पकड़ा है,
इक तु ही तो हमारा है।।
तू ही तू ही दिखता,
सृष्टि के कण कण में,
जल थल नभ चर में,
तू ही करता दिखता,
भक्तों के सब काम,
अपनी कृपा से,
तुम बिन कौन मेरा,
तू जो हारे का सहारा है,
इक तु ही तो हमारा है।।
नंदो राकेश पर,
बाबा कृपा कर दो,
अब दुख दूर कर दो,
अवगुण हमारे अब,
बाबा चित्त में ना धारो,
अब हमें अपना लो,
हमको करना है,
अब प्रभु का दीदारा है,
इक तु ही तो हमारा है।।
थाम लो बाबा हाथ,
आसरा तुम्हारा है,
इक तू ही तो हमारा है।।
Singer / Upload – Rakesh Kumar Arya
7982794928