राधे करुणामयी कल्याणी,
वृंदावन की महारानी,
चरणों में तेरे रहे ध्यान जी,
ओ राधे,
हर पल पुकारे तेरा नाम जी।।
तर्ज – अम्बे तू है जगदम्बे काली।
तेरे चरण की धुली पाकर,
जीवन धन्य हमारा,
ज्ञान का दीप उदय हो दिल में,
कट जाए अंधियारा,
राधे कीरत वृषभान दुलारी,
ऊंची अटारी वारी,
चरणों में दे दो हमको स्थान जी,
ओ राधे,
हर पल पुकारे तेरा नाम जी।।
ब्रह्मा शेष महेश मुनि जन,
तेरे ही गुण गाए,
वेद पुराण ग्रन्थ सब सारे,
एक ही बात बताए,
राधे नाम की महिमा भारी,
जपते खुद कृष्ण मुरारी,
हम भी मांगे ऐसा वरदान जी,
ओ राधे,
हर पल पुकारे तेरा नाम जी।।
विषय भोग में फंसकर हमने,
कितने जन्म गवाएं,
संतों ने समझाया फिर भी,
कुछ ना समझ है पाए,
राधे तुमसे बस आस हमारी,
करो कृपा श्यामा प्यारी,
तेरा ही करे गुणगान जी,
ओ राधे,
हर पल पुकारे तेरा नाम जी।।
राधे करुणामयी कल्याणी,
वृंदावन की महारानी,
चरणों में तेरे रहे ध्यान जी,
ओ राधे,
हर पल पुकारे तेरा नाम जी।।
Singers – Madhavas Rock Band