चरणों में पड़ा तेरे,
प्रभु मुझको भुला ना देना।
दोहा – कलयुग में नर तन पाई के,
नर मानुष जीवन जीना क्या जाने,
जो असुर गति के प्राणी है,
वो हरि कीर्तन में आना क्या जाने।
चरणों में पड़ा तेरे,
प्रभु मुझको भुला ना देना,
थोड़ी सी दया करके,
चरणो में लगा लेना,
चरणो में पडा तेरे,
प्रभु मुझको भुला ना देना।bd।
तेरा नाम पतित पावन,
दुनिया में सभी जाने,
तेरा नाम पतित पावन,
दुनिया में सभी जाने,
देखकर के मेरे दोषों को,
अपनी नज़रे हटा ना देना,
चरणो में पडा तेरे,
प्रभु मुझको भुला ना देना।bd।
नदी है काल की गहरी,
धारा में बह जाता हूँ,
नदी है काल की गहरी,
धारा में बह जाता हूँ,
पकड़ लो बांह हमारी,
प्रभु देरी लगा ना देना,
चरणो में पडा तेरे,
प्रभु मुझको भुला ना देना।bd।
चरणो में पडा तेरे,
प्रभु मुझको भुला ना देना,
थोड़ी सी दया करके,
चरणो में लगा लेना,
चरणो में पडा तेरे,
प्रभु मुझको भुला ना देना।bd।
Singer – Golu Ji Ojha Ashoknagar